Mohali News: साइकिल रिपेयर के बेटे ने दिखाया जज्बा, जूनियर तलवारबाजी के वर्ल्ड कप में पहुंचा
चंडीगढ़। अगर आपमें जज्जा है तो आप अपनी मंजिल पा सकते हैं। यह साबित कर दिखाया है साइकिल रिपेयर करने वाले के बेटे प्रदीप ने। वे बहरीन में आयोजित जूनियर तलवारबाजी के वर्ल्ड कप में तलवार से दमखम दिखाने के लिए पहुंच गए हैं। वहां पर जूनियर वर्ग का इप्पी इवेंट खेला जा रहा है, जिसमें विश्वभर से कई देशों से बेहतरीन तलवारबाज हिस्सा ले रहे हैं। प्रदीप गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। इसी स्कूल की तलवारबाजी अकादमी में कोच चरणजीत कौर से इस खेल का बारीकियां सीखते हुए पहले नेशनल लेवल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर और देश का नाम रौशन कर रहे हैं।पिता करते हैं साइकिल रिपेयर प्रदीप नयागांव के पास गांव नाडा के रहने वाले हैं और इनके पिता राम अवतार इसी गांव में साइकिल रिपेयर करने का काम करते हैं। इस छोटी सी दुकान से परिवार का गुजारा कर रहे हैं। प्रदीप के पास तलवारबाजी की किट खरीदने तक के लिए पैसे नहीं हैं जो 70-80 हजार रुपये तक की आती। इस वर्ल्ड के लिए वह किसी खिलाड़ी की उधार की किट लेकर खेल रहे हैं।ऐसे हुआ चयन पिछले महीने ओडिशा में तलवारबाजी का टूर्नामेंट हुुआ। इसमें देश के कई राज्यों से खिलाड़ियों ने शिरकत की। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई। जिसमें टॉप 12 खिलाड़ियों में प्रदीप का नाम शामिल रहा। इस आधार पर उनका वर्ल्ड कप के लिए चयन हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 01:54 IST
Mohali News: साइकिल रिपेयर के बेटे ने दिखाया जज्बा, जूनियर तलवारबाजी के वर्ल्ड कप में पहुंचा #CycleRepair'sSonShowsPassion #ReachesJuniorFencingWorldCup #SubahSamachar