Mohali News: तीन महीने बाद परिषद की बैठक कल, पानी की समस्या हो सकती है हल
नयागांव। सोमवार को नगर परिषद की बैठक करीब तीन महीने बाद हो रही है। इसमें शहर के अलग-अलग विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी। लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सकती है। बैठक में करीब ढाई करोड़ से इलाके में छह नए ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है। इसमें से चार ट्यूबवेल गांव कांसल और दो ट्यूबवेल सिंघा देवी में लगने हैं। जानकारी के अनुसार, पिछली बार अक्तूबर में नगर परिषद की बैठक हुई थी। इसके बाद सोमवार शाम तीन बजे नगर परिषद की बैठक बुलाई गई है। इसमें इलाके की पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कई प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। इसमें छह ट्यूबवेलों के अलावा पिछली बैठक में पास हुए पांच ट्यूबवेलों की बढ़ी हुई कीमत के लिए भी प्रस्ताव लाया जा रहा है। पिछली बैठक में पार्षदों की तरफ से लगने वाले पांच ट्यूबवेलों की कीमत करीब 138.53 लाख रुपये मंजूर की थी लेकिन विभाग की तरफ से इनकी कीमत बढ़ कर 154.21 लाख रुपये होने का दावा किया है। इसके अलावा वाटर सप्लाई एवं जलदाय विभाग की तरफ से करीब आठ लाख 86 हजार रुपये सालाना रखरखाव के खर्चे की भी मांग की है। इस पर भी पार्षदों के द्वारा चर्चा की जानी है। शहर को बनाया जाएगा स्वच्छ शहर के 21 वार्डों से कूड़ा उठाने के लिए नगर परिषद की बैठक में 21 नई रिक्शा रेहड़ी खरीदने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो इससे इलाके की स्वच्छता सुधरेगी। नहीं होंगे अवैध निर्माण नगर परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव लाया गया है कि परिषद के पास स्टाफ की कमी है। कोई बिल्डिंग इंस्पेक्टर तैनात नहीं है। ऐसे में इलाके में होने वाले अवैध निर्माणों को रोकने के लिए स्टाफ की जरूरत है इसलिए छह नए पेस्को कर्मचारी नगर परिषद में तैनात किए जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 01:47 IST
Mohali News: तीन महीने बाद परिषद की बैठक कल, पानी की समस्या हो सकती है हल #CouncilMeetingTomorrowAfterThreeMonths #WaterProblemCanBeSolved #SubahSamachar