Mohali News: न्यू लेक से मार्च निकालकर मोहाली पहुंचे किसान समर्थक

चंडीगढ़। मोहाली में चल रहे इंसाफ मोर्चे में शामिल होने के लिए किसान संगठनों ने शनिवार को सेक्टर-42 स्थित न्यू लेक से मार्च निकाला। इसकी अगुवाई खुड्डा अलीशेर निवासी पूर्व सरपंच बाबा गुरदयाल सिंह ने की। इसमें सतनाम सिंह टांडा, किरपाल सिंह, राजिंदर सिंह, हरजीत सिंह, साधु सिंह पूर्व सरपंच सारंगपुर, शरणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह सोमल सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए। सतनाम सिंह टांडा और किरपाल सिंह ने बताया कि यह मार्च श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के दोषियों को सजा दिलाने और बंदी सिंहों को रिहा कराने को लेकर निकाला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 01:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: न्यू लेक से मार्च निकालकर मोहाली पहुंचे किसान समर्थक #FarmerSupportersReachedMohaliByMarchingFromNewLake #SubahSamachar