Mohali News: भारतीय बाल कल्याण परिषद के कर्मचारियों ने की आम सभा

चंडीगढ़। भारतीय बाल कल्याण परिषद के कर्मचारियों की शनिवार को सेक्टर-23 के बाल भवन में आम सभा हुई। बैठक में परिषद के अधिकारियों के अड़ियल रवैये की आलोचना की गई। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी उनकी मांगों की जानबूझ कर अनदेखी कर रहे हैं। कर्मचारियों ने फैसला लिया कि 18 फरवरी को विशाल धरना दिया जाएगा।यूनियन की प्रधान रेखा शर्मा, महासचिव बिहारी लाल, उप प्रधान सुनीता शर्मा, लखविंदर कौर, रेखा गोरा व फेडरेशन ऑफ यूटी इंप्लाइज एंड वर्कर्स के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने कर्मचारियों को संबोधित किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अधिकारी बजट की कमी का हवाला देकर कर्मचारियों के डीसी रेट तक देने की मनाही कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। आम सभा में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि अगर कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया तो 18 फरवरी को बाल भवन में धरना व प्रर्दशन किया जाएगा। ये है मांगें क्रेच में काम कर रही सहायिकाओं का एक अप्रैल 2017 से डीसी रेट बहाल करना। रेगुलर पे स्केल में काम करने वाले कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू करना, स्विच ओवर स्टाफ को नियुक्ति पत्र देना व डीसी रेट का भुगतान करना, अलग अलग कैटेगरी में काम कर रहे कर्मचारियों को डीसी रेट देना, ग्रेच्युटी एक्ट 1972 को सभी कर्मियों पर लागू करना। 30-35 साल से काम कर रहे कर्मियों को नियमित करना, सितंबर 2007 में कार्यकारिणी कमेटी के फैसले के अनुसार चौथे दर्जे के कर्मियों को वर्दी देना। क्रेच में स्टाफ की कमी को पूरा करना व बच्चों को मिड-डे मील की व्यवस्था करना आदि मांगें शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 01:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: भारतीय बाल कल्याण परिषद के कर्मचारियों ने की आम सभा #EmployeesOfIndianCouncilOfChildWelfareConductedGeneralMeeting #SubahSamachar