Mohali News: अस्पताल में भर्ती पति से मिलने जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत
डेराबस्सी। डेराबस्सी के एक निजी अस्पताल में अपने बीमार पति से मिलने जा रही एक महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई। मृतक सीमा गुप्ता (50) जीरकपुर की रहने वाली थी। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सीमा गुप्ता का पति बीमार था जिसे इलाज के लिए डेराबस्सी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। दोपहर में सीमा अपने बेटे राधे के साथ बाइक से अपने पति को मिलने अस्पताल जा रही थी लेकिन जब वह डेराबस्सी फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे तो सीमा गुप्ता की चुन्नी बाइक की चेन में फंस गई। चुन्नी गले में लिपटी होने के कारण वह चलती बाइक से सड़क पर गिरकर घायल हो गई। राहगीरों की मदद से सीमा को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सीमा को मृत घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 01:42 IST
Mohali News: अस्पताल में भर्ती पति से मिलने जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत #WomanGoingToMeetHospitalizedHusbandDiesAfterFallingFromBike #SubahSamachar