Mohali News: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, 32 लाख भी ठगे
जीरकपुर। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और भरोसे में लेकर करीब 32 लाख रुपये ठगने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपी महिला को शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी की पहचान दलजीत सिंह गांव हैबतपूर थाना डेराबस्सी के रूप में हुई है। महिला ने बताया कि पुलिस को बताया कि उक्त आरोपी उसके साथ पिछले एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बना रहा था। आरोपी ने उसे विश्वास में लेकर करीब 35 लाख रुपये भी ले लिए। वहीं, उसकी सहमति के बिना उसकी अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिए। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। शिकायत एसएसपी मोहाली को दी थी। जांच के बाद एसएसपी मोहाली के आदेशों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 01:34 IST
Mohali News: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, 32 लाख भी ठगे #RapedOnThePretextOfMarriage #Cheated32Lakhs #SubahSamachar