Mohali News: प्लाट आवंटन फर्जीवाड़े में काबू गमाडा के ईओ को मिला पुलिस रिमांड

मोहाली। विजिलेंस ब्यूरो ने एक प्लॉट बिक्री के फर्जीवाड़ा मामले में गमाडा के ईओ (कोऑर्डिनेशन) महेश बंसल को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। बुधवार को उसे अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है। जानकारी के अनुसार, मोहाली के सेक्टर 80 निवासी उमेश गोयल ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि सुनहरा सिंह को 2016 में गमाड़ा की तरफ से 500 गज का प्लाट आवंटित किया था। आरोपी अधिकारी ने गलत तरीके से किसी और के नाम इसे ट्रांसफर कर दिया। शिकायत पर जांच करते हुए पांच कर्मचारियों पर मामला दर्ज हुआ था। इसमें मामले में महेश बंसल को गिरफ्तार कर लिया था जबकि चार आरोपी फरार थे। अदालत में विजिलेंस के वकील द्वारा दलील दी गई कि आरोपियों ने इस संबंधी सभी दस्तावेज नष्ट कर दिए हैं। आरोपी से पूछताछ कर उन दस्तावेजों के बारे में जानकारी लेनी है। साथ ही दूसरे आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जानी है। अदालत ने विजिलेंस के वकील की दलील सुनने के बाद आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 01:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: प्लाट आवंटन फर्जीवाड़े में काबू गमाडा के ईओ को मिला पुलिस रिमांड #Gamada'sEOGotPoliceRemandInPlotAllotmentForgery #SubahSamachar