Mohali News: सुखजिंदर रंधावा की कैप्टन को चुनौती
हिम्मत है तो दोबारा पटियाला से जीतकर दिखाएंकैप्टन की पत्नी को कांग्रेस से निकालने की मांगकहा, मनप्रीत बादल ने कांग्रेस की छवि खराब कीकांग्रेस से गए सभी नेताओं को भाजपा टिकट देअमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की घटना से पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा काफी गुस्से में हैं। उन्होंने बुधवार को इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मनप्रीत बादल और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा।रंधावा ने कैप्टन को चुनौती दी है कि वह अपने दम पर पटियाला लोकसभा सीट जीतकर दिखाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कैप्टन की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस से बाहर किया जाना चाहिए। राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में कहा कि कैप्टन को अब तक जो भी मिला है वह कांग्रेस से ही मिला है। वह अपने दम पर पटियाला में ही चुनाव लड़ लें तो जमानत नहीं बचा पाएंगे। कैप्टन पर रंधावा ने कहा- आप पहले मुगलों के गुलाम थे। आपका परिवार उनकी झोलियां उठाता रहा। केवल आपके परिवार ने ही महाराजा रणजीत सिंह का साथ नहीं दिया, वरना आज पंजाब का इतिहास कुछ और होता। रंधावा ने आगे कहा कि गद्दारी में यह परिवार सबसे आगे रहा है। यह परिवार अंग्रेजों का भी पिट्ठू रहा। पता नहीं कांग्रेस की क्या मजबूरी थी, जो इस परिवार को आगे लाए। कैप्टन को मेरी चुनौती है कि पटियाला से चुनाव लड़कर दिखाएं।भाजपा में शामिल हुए मनप्रीत बादल की कांग्रेस को लेकर की गई टिप्पिणियों पर रंधावा बोले कि मनप्रीत बादल को शर्म आनी चाहिए। पंजाब के लोगों को धोखा देते रहे और खजाना खाली होने का ढिंढोरा पीटकर कांग्रेस की छवि खराब करते रहे। रंधावा ने मनप्रीत बादल के कांग्रेस छोड़ने का स्वागत करते हुए कहा कि इन्हें पहले ही कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए थी। रंधावा ने कहा कि भाजपा को मनप्रीत बादल और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए बाकी नेताओं को अगले चुनाव में टिकट जरूर देना चाहिए, ताकि जनता के बीच इन्हें अपनी हैसियत का पता चल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 01:25 IST
Mohali News: सुखजिंदर रंधावा की कैप्टन को चुनौती #Challenge #SukhinderRandhawa #CaptainAmrinder #SubahSamachar