Mohali News: सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी में 85 युवाओं ने किया रक्तदान

माई सिटी रिपोर्टरचंडीगढ़। रक्तदान अभियान के अंतर्गत शनिवार को सेक्टर-26 स्थित बापू धाम कॉलोनी में शिविर लगाया गया। श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गौरव सिंगला, रजत सिंगला और कामिनी सिंगला ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर लिव फॉर ह्यूमैनिटी के साथ मिलकर शिविर लगाया। इसमें 85 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में अमर उजाला फाउंडेशन और पीजीआई ब्लड बैंक का सहयोग रहा। शिविर का उद्घाटन गौरव सिंगला एवं उनकी पत्नी दीपिका सिंगला ने किया। उन्होंने युवाओं का आह्वान कर कहा कि अपने और अपने प्रिय जनों के विशेष दिन को रक्तदान जैसे आयोजन के माध्यम से और खास बनाने का संकल्प लें। यह संकल्प किसी अजनबी के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकता है। वहीं ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर व लीव फॉर ह्यूमैनिटी के सतीश सचदेवा ने बताया कि खून की कमी को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया है। शिविर को सफल बनाने में सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनिंदर सिंह, सोनू सेठी, महंत कमली माता, पार्षद दिलीप शर्मा, मार्केट के प्रधान अनिल कुमार एवं कालू त्यागी का विशेष योगदान रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 01:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी में 85 युवाओं ने किया रक्तदान #85YouthDonatedBloodInSector-26BapudhamColony #SubahSamachar