Noida News: विवाद के बीच पुलिस ने सोसाइटी से मंदिर का निर्माण हटाया
फोटो: विवाद के बीच पुलिस ने सोसाइटी से मंदिर का निर्माण हटाया- ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रींस वन सोसाइटी का दूसरे दिन भी जारी रहा विवाद -बिसरख कोतवाली पुलिस ने पांच दिन के अंदर दूसरी जगह दिलाने का दिया आश्वासनमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रींस वन सोसाइटी में दो दिन के विवाद के बाद पुलिस ने मंदिर निर्माण को हटा दिया है। पुलिस ने निवासियों को पांच दिन में मंदिर के लिए दूसरी जगह दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं, मंदिर निर्माण को लेकर अभी भी सोसाइटी में तनावपूर्ण माहौल है। निवासियों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति रोष है। उन्होंने पुलिस पर बिल्डर का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। पंचशील ग्रींस वन सोसाइटी के निवासियों ने शनिवार की सुबह एफ-वन टावर के पास खाली जमीन पर मंदिर का निर्माण शुरू कराया था। वहां ईंटों का चबूतरा बनाकर भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। बिल्डर ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। शनिवार को दिन भर जारी रहे विवाद के बीच पुलिस ने 15 निवासियों को हिरासत में लिया। देर रात करीब 12 बजे मंदिर के निर्माण को हटाने की शर्त पर निवासियों को पुलिस ने छोड़ा। रविवार की सुबह मंदिर का निर्माण हटाया जाना था, लेकिन निवासियों ने प्रभात फेरी निकाली और सोसाइटी के अन्य लोगों को मंदिर का निर्माण कराने के लिए जागरूक किया। सूचना पाकर बिसरख कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस ने मूर्ति नहीं हटाने पर जेल भेजने की चेतावनी दी। उसके बाद पुलिस ने मूर्ति को हटाकर निर्माण को गिरा दिया। निवासियों ने बताया कि पुलिस ने पांच दिन में दूसरी जगह दिलाने का आश्वासन दिया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर मंदिर निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। मूर्ति को पुलिस ने चौकी में सुरक्षित रखवाया गया। निवासियों ने रात भर दिया पहरानिवासियों को मूर्ति हटाने का डर था। इस कारण शनिवार की पूरी रात निवासियों ने मंदिर के निर्माण स्थल पर पहरा दिया। निवासी अलाव जलाकर रात भर वहीं डटे रहे। निवासियों का आरोप है कि पुलिस बिल्डर और भाजपा नेता के कहने पर काम कर रही है। जिस जगह पर निर्माण किया जा रहा था। वहां बिल्डर को किसी तरह का निर्माण नहीं करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
Noida News: विवाद के बीच पुलिस ने सोसाइटी से मंदिर का निर्माण हटाया #GreaterNoidaWest #PanchsheelGreen #SubahSamachar