Noida News: भाग रहे कार सवारों को पकड़ा
इकदिल। आगरा-कानपुर हाईवे पर चेकिंग कर रही पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने चांदनपुरा के पास ग्रामीणों की मदद से उन्हें पकड़ लिया। इकदिल थाना पुलिस शनिवार शाम फ्लाईओवर के पास संदिग्धों की तलाश में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बकेवर की ओर से एक कार आती दिखी। कार पर दिल्ली का नंबर था। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार को इटावा की ओर भगा दिया। शक होने पर पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा आते देख कार सवारों ने कार को चांद पुर को जाने वाले संपर्क मार्ग पर कार मोड़ दी। चांदनपुर गांव के पास पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से कार सवार तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस कार सवार तीनों को मय कार के थाने लाई। पुलिस पकड़े गए कार सवारों से पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने बताया कि कार सवारों ने कार को रोकने पर भगाने का प्रयास किया। उनकी घेराबंदी करके पकड़ ली है। पुलिस पकड़े गए कार सवारों से पूछताछ कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 00:53 IST
Noida News: भाग रहे कार सवारों को पकड़ा #NA #SubahSamachar