Noida News: टार्च की रोशनी में इमरजेंसी, जांच के लिए घंटों इंतजार
गोंडा। जिला महिला अस्पताल में शनिवार को अचानक गुल हुई बिजली के बाद जेनरेटर का संचालन ठप रहा। इमरजेंसी में टार्च की रोशनी में उपचार किया गया। करीब एक घंटा तक जांच और ऑपरेशन प्रभावित रहा।सुबह करीब 11 बजे जिला महिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई। विभागीय कंजूसी के चलते जेनरेटर भी नहीं चलाया गया। इमरजेंसी में मरीजों का इलाज कर रही डॉ. माधुरी त्रिपाठी को टार्च की रोशनी में गर्भवतियों का इलाज करना पड़ा। उधर, ओपीडी में डॉ. सुषमा त्रिवेदी व डॉ सौम्या चौबे भी मोबाइल की रोशनी में मरीजों को दवाएं लिख रही थी। बिजली गुल रहने से लिफ्ट का संचालन ठप हो गया। इस कारण गर्भवती महिलाओं को सीढ़ी चढ़कर चौथे मंजिल पर जांच कराने जाना पड़ा। मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। मनकापुर से आई साधना मिश्रा ने बताया कि उनका सिजेरियन प्रसव होना है। लाइट न होने से जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। जब लाइट आएगी तो रिपोर्ट मिल सकेगा। कर्मचारी से जवाब तलबओटी में गर्भवतियों का आपरेशन भी प्रभावित रहा तथा पीआईसीयू में वार्मर व अन्य मशीनों का संचालन ठप रहा। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा सिंह ने बताया कि बिजली कटने के बाद तुरंत जेनरेटर चलाने का निर्देश दिया गया है। यदि जनरेटर चलाने में देरी हुई है, तो जिम्मेदार कर्मचारी से जवाब तलब किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:46 IST
Noida News: टार्च की रोशनी में इमरजेंसी, जांच के लिए घंटों इंतजार #HospitalGondaOpdEmergency #SubahSamachar