Lucknow News: निवेश एवं रोजगार की थीम पर कार्यक्रमों की शुरुआत
अयोध्या। निवेश और रोजगार की थीम पर आधारित उत्तर प्रदेश दिवस के तहत कार्यक्रमों का मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज में शुभारंभ हो गया। बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के बीच प्रदर्शनी सहित अन्य कार्यक्रमों का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी 26 जनवरी तक चलेगी।यूपी दिवस में आयोजित मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रण लें कि ग्रामीणांचल व जनपद को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाएंगे। पारदर्शी तरीके से योजनाओं का संचालन करेंगे।प्रदर्शनी स्थल पर अयोध्या के साथ ही सीतापुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी सहित कई अन्य जनपदों के ओडीओपी के स्टॉल लगाए गए थे। इनमें कपड़े, कृषि सामान, आयुर्वेदिक दवाओं, गन्ना, उद्यान, चिकित्सा के साथ राजस्थान, जम्मू कश्मीर के सामान प्रमुख हैं। प्रदर्शनी में काफी भीड़ थी। डीएम ने इनका अवलोकन कर कई स्टॉलों पर उन्होंने सामान के बारे में जानकारी ली।कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉकों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के बच्चियों ने मनोहरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किए। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ सहित विभिन्न सामाजिक व व्यावहारिक संदेश दिए। संस्कृत विभाग के कलाकारों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में जिले में बीते दिनों हुई विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल और पोस्टर प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सीडीओ अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विशाल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट केके सिंह सहित अन्य अधिकारी व आम लोग मौजूद रहे।उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को प्रमाणपत्र डीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच ग्राम पंचायतों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इसमें सनाह ग्रामपंचायत को 11 लाख, घूरीटीकर को आठ लाख, अमौनी को पांच लाख, इमामगंज को तीन लाख और रामपुर मया को दो लाख का मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 10 कृषकों को सोलर पंप का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। गोमाता की हुई पूजाबीकापुर(अयोध्या)। उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को नगर पंचायत बीकापुर के सेमरा अस्थाई गोशाला में गाय को रोली चंदन लगाकर और फूल माला पहनाकर पूजा की गई। गो संरक्षण का संकल्प लिया गया। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा ने गाय को हरा चारा, गुड़, चना और फल खिलाकर उनका वंदन किया। बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने सेल्फी भी ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 00:41 IST
Lucknow News: निवेश एवं रोजगार की थीम पर कार्यक्रमों की शुरुआत #AyodhyaUpDiwasEmployment #SubahSamachar