Noida News: आर्मी रडार क्षेत्र में घुसे युवक को पुलिस को सौंपा

सरधना। गांव दबथुवा स्थित आर्मी रडार क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक संदिग्ध युवक दीवार फांदकर घुस गया। तभी रडार क्षेत्र में तैनात सेना के जवानों ने युवक को पकड़कर थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की जांच में युवक मंदबुद्धि निकला। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब दो बजे एक युवक दबथुवा के पास स्थित आर्मी रडार क्षेत्र में घुस गया। वहां तैनात सेना के जवानों ने युवक को अंदर टहलते देखा तो अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और युवक को पकड़ लिया। सैन्य अधिकारियों ने युवक से पूछताछ की। लेकिन वह बता नहीं पाया। इसके बाद आर्मी के जवानों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक खिर्वा जलालपुर में अपनी रिश्तेदारी में आया था। टहलते हुए रडार क्षेत्र में पहुंच गया था। पुलिस ने देर शाम जांच पूरी होने के बाद युवक के रिश्तेदारों को थाने बुलाया। उनसे पूछताछ में पता चला कि युवक मंदबुद्घि है। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह कहना है कि आर्मी क्षेत्र में घुसा युवक मानसिक रूप से कमजोर था। जांच के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आर्मी रडार क्षेत्र में घुसे युवक को पुलिस को सौंपा #TheYouthWhoEnteredTheArmyRadarAreaWasHandedOverToThePolice #SubahSamachar