Noida News: गंगा की गतिविधियों की जांच के लिए डीएम ने गठित की टीम
हस्तिनापुर। गंगा की अविरल धारा को प्रदूषित होने से रोकने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एसडीएम मवाना अखिलेश यादव की अध्यक्षता में एक टीम गठित की है। यह टीम गंगा के आसपास चल रही गतिविधियों की जांच कर डीएम को 10 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगी। गंगा में फैलाए जा रहे प्रदूषण की खबरें अमर उजाला द्वारा प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है। क्षेत्र में बड़े भूभाग से होकर गुजरने वाली पतित पावनी हिंदुओं के धर्म की आस्था का प्रतीक गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नमामि गंगे अभियान के साथ-साथ अन्य कई बड़े प्रोजेक्ट चलाए हुए हैं। लेकिन कुछ लोग इन सबकी अनदेखी कर गंगा की भूमि पर अतिक्रमण करने के साथ-साथ प्लेज की खेती से इसे प्रदूषित कर रहे थे, जिसकी खबर अमर उजाला ने कई बार प्रमुखता से प्रकाशित की। इस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए गंगा किनारे लगाई गई प्लेज को नष्ट कराया। अब डीएम ने एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित की है। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि इस टीम में वन विभाग के हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ के रेंजर, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियंता कृषि विभाग, क्षेत्राधिकारी पुलिस मवाना, क्षेत्राधिकारी परीक्षितगढ़ और हस्तिनापुर को शामिल किया गया है। सात सदस्य टीम गंगा की हर गतिविधि से संबंधित अपनी रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर जिलाधिकारी को सौंपेगी। अब इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गठित टीम को निर्देश दिए हैं कि गंगा किनारे खादर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाते हुए उचित कार्रवाई कर दस दिनों के अंदर गत जिलाधिकारी कार्यालय एवं कार्यालय सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ में अपनी रिपोर्ट देनी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 01:40 IST
Noida News: गंगा की गतिविधियों की जांच के लिए डीएम ने गठित की टीम #DMConstitutedATeamToInvestigateTheActivitiesOfGanga #SubahSamachar