Noida News: पानी के 50 अवैध कनेक्शन पकड़े, नोटिस जारी
सरधना। नगर में अवैध पानी कनेक्शन का इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं है। अगर जल कनेक्शन नियमित नहीं कराया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर हो सकती है। नगर पालिका कनेक्शन काटने में आने वाला पूरा खर्चा वसूल करेगी। नगर में पालिका टीम में छापा मारकर 50 अवैध कनेक्शन पकड़े और नोटिस जारी किए हैं। नगर पालिका के जलकल विभाग के सुपरवाइजर राजीव सोम ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्डों के विभिन्न मोहल्लों में करीब 45 हजार मकान हैं। हालांकि कई बाहरी इलाकों में अभी पाइप लाइन भी नहीं हैं या फिर कुछ ने सबमर्सिबल पंप लगवा रखा है। नगर पालिका अफसर अब ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे जो अवैध रूप से नगर पालिका के पानी का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए पालिका की जलकल विभाग के कर्मचारियों की दो टीमों का गठन किया गया है। टीम के सदस्य ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे। अवैध कनेक्शन काटे जाने के साथ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। कनेक्शन काटने में आने वाला खर्चा भी वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नगर के मोहल्ला कालंद चुंगी, मोहल्ला छावनी, घोसियान आदि में पचास कनेक्शन के माध्यम से अवैध रूप से पानी चोरी करते पकड़ा गया। ऐसे लोगों को अब नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 01:43 IST
Noida News: पानी के 50 अवैध कनेक्शन पकड़े, नोटिस जारी #Caught50IllegalWaterConnections #SubahSamachar