Noida News: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल किया

मवाना। थाना क्षेत्र के गांव में किशोरी से गांव के दो दो लोगों ने सामूहिक दुकर्ष्म कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने पर किशोरी के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। मामला 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि उसके भाई को चोट लग गई थी। वह और उसके माता पिता भाई का इलाज मेरठ में करा रहे थे। घर पर दो बहनें थीं। तीन जनवरी को उसकी एक बहन गोबर पाथने के लिए गई थी। इसी दौरान गांव के दो युवक उसकी बहन को ईख के खेत में घसीट ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोपियों ने बहन को धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो परिवार को जान से मार देंगे। दहशत में उसने किसी को कुछ नहीं बताया। बेटी के गुमसुम दिखाई देने पर मां में उससे कारण पूछा तो बहन ने घटना की जानकारी दी। इस बीच आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर दिया। परिजनों ने बताया कि लड़की नाबालिग है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मेहरबान पुत्र जुल्फकार तथा इलाल पुत्र सरफराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं आए। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 01:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल किया #TeenagerGang-raped #VideoWentViral #SubahSamachar