Noida News: चीनी मांझे से सड़कों पर मंडरा रही मौत, लोग लहूलुहान
चीनी मांझे से सड़कों पर मंडरा रही मौत, लोग लहूलुहानमेरठ। चीनी मांझे ने मंगलवार को भी तीन लोगों को लहूलुहान कर दिया है। किसी का चेहरा कटा तो किसी की गर्दन। चीनी मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सामाजिक संगठनों की गुहार को भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जिसका परिणाम दुकानोें पर धड़ल्ले से चीनी मांझा बेचा जा रहा है और आए दिन शहर में जगह-जगह हादसे हो रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। यदि यही हाल रहा तो वसंत पंचमी पर 26 जनवरी को परंपरागत पतंग उड़ाने के दौरान सड़कों पर हादसों में काफी बढ़ोतरी होने से कोई नहीं रोक पाएगा। केस : एकब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भूमिया का पुल निवासी साकिब (22) पुत्र सलीम टोपी मंगलवार को अपने जीजा के साथ सोतीगंज में बाइक की सर्विस कराने गया था। बाइक की सर्विस कराने के बाद जब वह दोनों हापुड़ रोड से घर जा रहे थे। साकिब बाइक चला रहा था। पशु अस्पताल के सामने पहुंचने पर चीनी मांझे की चपेट में आने से साकिब का चेहरा कट गया। साकिब को लहूलुहान देख उसका जीजा निजी अस्पताल में ले गया। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे आठ टांके लगाए।केस : दोपीएल शर्मा रोड निवासी विजय कुमार बहल (73) साईं उद्योग ऑफसेट प्रेस के मालिक हैं। वह स्कूटी पर सवार होकर शास्त्रीनगर गए थे। वहां से लौटते समय जब वह कुटी चौराहे पर पहुंचे तो उनका चेेहरा चीनी मांझे की चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवक उन्हें निजी अस्पताल में ले गए लेकिन उन्होंने भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद वे दूसरे अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने उनका उपचार करते हुए 25 टांके लगाए। घटना की जानकारी होते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंचे और सोमवार को छुट्टी कराकर घर ले आए। केस : तीन माधवपुरम में पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार एक युवक चीनी मांझे की चपेट में आ गया जिससे उसकी गर्दन जख्मी हो गई। राहगीरों ने आनन-फानन में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 000पुलिस पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति का आरोपशहर में जगह-जगह चीनी मांझे से हादसे हो रहे हैं, इसके बावजूद पुलिस मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। 11 जनवरी को व्यापारियों व छात्रों ने चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कलक्ट्रेट व एडीजी कार्यालय में ज्ञापन दिया था। छात्रों और व्यापारियों ने पुलिस पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति का भी आरोप लगाया था। डीएम की ओर से ज्ञापन लेते हुए एसीएम ने अभियान चलवाकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया था। आठ दिन बीत गए लेकिन अभी तक चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया गया। 000छिपाकर मोटे मुनाफे पर बेचते हैं दुकानदार मेरठ। 26 जनवरी को वसंत पंचमी है। वसंत पंचमी को पतंग उड़ाने की परंपरा है। ऐसे में खैरनगर समेत कई जगहों पर पतंग का बाजार भी लगता है। इस बाजार में पतंग के साथ ही चीनी मांझा भी धड़ल्ले से बेचा जाता है। हालांकि पुलिस के डर की वजह से व्यापारी चीनी मांझा दुकानों पर न रखकर अपने घरों व अन्य जगहों पर रखते हैं और ग्राहक के मांगने पर ऊंचे दामों पर बेचते है। खैरनगर बाजार, सदर बाजार, लालकुर्ती, ब्रह्मपुरी, शारदा रोड, परतापुर, शताब्दी नगर, पीएल शर्मा रोड, रेलवे रोड, सेंट्रल मार्केट, गोला कुआं, बुढ़ाना गेट, सुभाष नगर, सुभाष बाजार, बच्चा पार्क समेत अन्य जगहों पर पतंग विक्रेताओं द्वारा चीनी मांझा छिपाकर बेचने के मुख्य केंद्र माने जाते हैं। मोटे मुनाफे के कारण ही दुकानदार चीनी मांझे को बेचने का मोह नहीं छोड़ पाते हैं और पुलिस को कार्रवाई न करने के लिए भी साठगांठ करके मना लेते हैं। इन दिनों वसंत पंचमी नजदीक होने के कारण चीनी मांझे की मांग सबसे अधिक है और दुकानदार मोटे मुनाफे के साथ इसको बेच रहे हैं। 000धारदार के साथ ही करंट भी खतरा चीनी मांझा सामान्य मांझे की तुलना में काफी धारदार होता है। यह इलेक्ट्रिक कंडक्टर भी होता है जिससे यह और भी ज्यादा घातक माना जाता है। यह मांझा आसानी से नहीं टूटता है और कई ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं जिसमें कई बार दोपहिया वाहन चालक की इस चीनी मांझे की चपेट में आने से जान भी चली गई है।000कब-कब हुए हादसे10 जनवरी 2023 : पीवीएस चौकी के पास भाजपा नेता विनीत वरमानी के बेटे नैतिक वरमानी के बेटे का चीनी मांझे की चपेट में आने से चेहरा कटा था। 15 अगस्त 2022 : मेट्रो प्लाजा के पास चीनी मांझे से एमडीए के चतुर्थ कर्मचारी की गर्दन जख्मी हो गई थी। समय पर उपचार मिला तो जान बची।15 अगस्त 2022 : टीपीनगर थाने के पास पिता के साथ बाइक पर जा रही बच्ची की गर्दन चीनी मांझे की चपेट में आने से जख्मी हो गई थी। 15 अगस्त 2022 : लिसाड़ी गेट क्षेत्र में चीनी मांझे में करंट आने से एक बच्चे का हाथ झुलस गया था।22 जनवरी 2020 : गढ़ रोड पर सीमेंट व्यापारी की चीनी मांझे से गर्दन कटी। हादसे के समय व्यापारी दुकान से लौट रहे थे।23 सितंबर 2021 : दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पल्लवपुरम के पल्हैड़ा फ्लाईओवर पर चीनी मांझे से बीफार्मा के छात्र का गला कट गया था। बाइक से नीचे गिरने पर छात्र की मौत हो गई थी।27 नवंबर 2019 : मलियाना पुल पर मांझे से युवक की गर्दन कटी और बुरी तरह जख्मी हो गया।29 सितंबर 2020 : गढ़ रोड पर शाहजहांपुर में बाइक सवार की चीनी मांझे से गर्दन कटी।000वर्जनमामले की जांच कराई जा रही है। चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ पहले भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा चुकी है। अब फिर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। पीयूष सिंह, एसपी सिटी।000चीनी मांझा बेचते पकड़ा, 12 कोन बरामदमेरठ। लिसाड़ी गेट पुलिस ने आजाद रोड गोला कुआं पर देहली काइट शॉप पर चीनी मांझा बरामद किया। तीन हजार रुपये के 12 चीनी कोन के साथ श्यामनगर निवासी मुनीर को गिरफ्तार किया है। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली सर्किल में लगातार अभियान चलाकर चीनी मांझे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संवाद0000एसएसपी ने जारी किया नंबरमेरठ। एसएसपी ने एक मोबाइल नंबर 8272060375 जारी किया है जिसपर मांझा बेचने वालों की शिकायत की जा सकती है। एसएसपी एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आश्वस्त किया है कि गोपनीय सूचना पर सख्त कार्रवाई करते हुए चीनी मांझा बेचने वालों को जेल भेजा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 02:39 IST
Noida News: चीनी मांझे से सड़कों पर मंडरा रही मौत, लोग लहूलुहान #DeathHoveringOnTheStreetsDueToChineseManjha #PeopleAreBleeding #SubahSamachar