Noida News: अकबरपुर सादात में फायरिंग, दो को हिरासत में लिया

बहसूमा। क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में शनिवार शाम दूध की गाड़ी निकलने से नाली के छींटे पड़ने से हुए विवाद में मारपीट और फायरिंग हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार मामला शांत कराया। दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लिया।पुलिस के अनुसार, अकबरपुर सादात निवासी अनुज पुत्र नवबहार सिंह मकान की बाहरी दीवार पर पुताई कर रहा था। इसी बीच रास्ते से पड़ोसी मोहित पुत्र रंजीत सिंह दूध की गाड़ी लेकर गुजरा। मोहित ने गाड़ी को तेजी से नाली के ऊपर से निकाला। इससे अनुज पर कीचड़ पड़ गया। इसी बात पर गाली गलौज और मारपीट हो गई। आरोप है कि मोहित के पिता रणजीत ने तमंचे से फायरिंग कर दी। मोहित पक्ष का कहना है कि वह रास्ते से गाड़ी लेकर निकल रहा था। इस पर अनुज ने गाली-गलौच और फायरिंग की। थाना अध्यक्ष अवनीश शर्मा का कहना है कि अकबरपुर सादात में फायरिंग की सूचना मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।दोनों युवकों के आमने-सामने हैं मकानग्रामीणों ने बताया कि अनुज व मोहित के घर आमने सामने हैं। चर्चा है कि एक पक्ष शराब पीकर रोजाना गांव वालों को गाली गलौज करता है। झगड़े की मुख्य वजह उसकी दबंगई बताई जा रही है। लोग उससे डरते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 01:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: अकबरपुर सादात में फायरिंग, दो को हिरासत में लिया #FiringInAkbarpurSadat #TwoDetained #SubahSamachar