Noida News: इलाज नहीं करने पर चिकित्सक से मारपीट
सरधना। छेड़छाड़ के आरोपी की चौकी में तबीयत खराब होने पर मुल्हेड़ा चौकी पुलिस और आरोपी के परिजन उसे सीएचसी ले गए। आरोप है कि नशे में धुत चिकित्सक ने उपचार करने से मना कर दिया। इस पर परिजनों ने चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी। बाद में पुलिस आरोपी को मेरठ के निजी अस्पताल में ले गई। समाधान दिवस में मुल्हेड़ा गांव के एक युवक पर छेड़छाड़ की शिकायत एसएसपी से की गई थी थी। पुलिस आरोपी युवक को मुल्हेड़ा चौकी लेकर पहुंची। वहां आरोपी की तबियत बिगड़ गई। जानकारी पर आरोपी के परिजनों भी पहुंचे। पुलिस आरोपी को सीएचसी लेकर पहुंची। आरोप है कि नशे में धुत चिकित्सक ने उपचार से मना कर दिया। आरोपी के परिजनों ने चिकित्सक से मारपीट कर दी। उधर, चिकित्सक ने आरोप निराधार बताकर तहरीर दी है। सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपी को दौरा पड़ गया था। चिकित्सक के साथ मारपीट का कोई मामला नहीं है। केवल नोकझोंक हुई थी। मामले की जांच करवाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 01:44 IST
Noida News: इलाज नहीं करने पर चिकित्सक से मारपीट #DoctorAssaultedForNotTreating #SubahSamachar