बेटियां अनमोल, उन्हें भी दुनिया में आने का पूरा हक : अशोक कुमार
रेवाड़ी। बालिका दिवस पर डीसी अशोक कुमार गर्ग ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आमजन से जिले के घटते लिंगानुपात को बढ़ाकर लिंगानुपात के मामले में प्रथम स्थान पर लाने का आह्वान किया है। रेवाड़ी की कम लिंगानुपात सभी के लिए चिंता का विषय है, जिसे बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां अनमोल हैं और इन्हें भी दुनिया में आने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि बेटियों को जीते जी कोख में न मरवाएं, जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेंगे, उस दिन कन्या भ्रूण हत्या अपने आप रुक जाएगी। कन्या भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध होने के साथ सामाजिक अपराध भी है। कन्या भ्रूण हत्या लैंगिक असमानता का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने व महिला सशक्तीकरण के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि बेटियां समाज में गर्व के साथ सिर उठाकर जी सकें। रेवाड़ी जिला का लिंगानुपात चिंताजनक है, जो जिला को लगातार शर्मसार कर रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लिंगानुपात में सुधार करने के लिए सख्त कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लिंगानुपात में सुधार के लिए जिला में नियमित रूप से रेड से संबंधित कार्रवाई का अंजाम दें और आरोपियों को पकड़ें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग कम लिंगानुपात वाले गांवों को चिन्हित कर उन गांवों में लिंगानुपात सुधार की दिशा में कदम उठाते हुए ग्रामीणों को जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि जिला के लिंगानुपात में सुधार आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:22 IST
बेटियां अनमोल, उन्हें भी दुनिया में आने का पूरा हक : अशोक कुमार #DaughtersArePrecious #TheyTooHaveEveryRightToComeIntoTheWorld:AshokKumar #SubahSamachar