Noida News: पिस्तौल के बल पर दो सुपरवाइज से छीने 20 हजार रुपये

धारूहेड़ा। औद्योगिक क्षेत्र की सीमा से सटे भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रविवार रात को दो सुपरवाइजर से बाइक सवार पांच युवकों ने पिस्तौल के बल पर 20 हजार रुपये छीन लिए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर युवकों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के कस्बा गुन्नोर दरौली निवासी कुलदीप व उसका दोस्त विकास कुमार भिवाड़ी की एक मैन पावर कंपनी में सुपरवाइजर है। दोनों रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे खुशखेडा स्थित कंपनी से मोटरसाइकिल पर वापस भिवाड़ी लौट रहे थे। जब वे दोनों खिजूरी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखा कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने पिस्तौल दिखा कर कुलदीप की जेब से 20 हजार रुपये व विकास की जेब से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद सभी युवक भाग गए। सूचना के बाद आइपीएस सुजीत शंकर और डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पिस्तौल के बल पर दो सुपरवाइज से छीने 20 हजार रुपये #20ThousandRupeesSnatchedFromTwoSupervisorsOnTheStrengthOfPistol #SubahSamachar