Rohtak News: सरपंचाें के धरने को जजपा विधायक ने दिया समर्थन, बीडीपीओ से नोकझोंक
संवाद न्यूज एजेंसीजुलाना। जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय में सरपंचों का धरना लगातार बुधवार को एसोसिएशन की प्रधान मूर्ति देवी की अध्यक्षता में जारी रहा। धरने पर सरपंचों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। धरने को समर्थन देने के लिए जजपा विधायक अमरजीत ढांडा बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे और सरपंचों की मांग का समर्थन किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रधान राजेश गोयत, पवन लाठर, सोल्जर, अनिल, कुलदीप आदि सरपंच मौजूद रहे।सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय को ताला लगाया था और धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो समर्थन देने के लिए जुलाना से जजपा विधायक अमरजीत ढांडा धरना स्थल पर पहुंचे। धरने पर बीडीपीओ ने कहा कि डीसी साहब के आदेश हैं कि ताला खोला जाए जो बीच में आए तो उसके खिलाफ पर्चा दर्ज करवा देें। इस पर विधायक ने कहा कि वह भी अपने सरपंच भाइयों के साथ खड़े हैं सबसे पहले उनके खिलाफ पर्चा करवाया जाए। विधायक ने कहा कि वह डीसी से इस संबंध में बात कर लेंगे। लेकिन बीडीपीओ ने कहा कि उन्हें जो फैसला लेना है जल्द लें तो विधायक ने कहा कि सबसे पहले उनके खिलाफ पर्चा दर्ज करवाया जाए। काफी देर तक विधायक और बीडीपीओ के बीच नोंकझोंक चलती रही, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद सरपंचों ने कार्यालय का ताला खोल दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 22:42 IST
Rohtak News: सरपंचाें के धरने को जजपा विधायक ने दिया समर्थन, बीडीपीओ से नोकझोंक #JindNews #SarpanchProtest #ETender.JjpMla #SubahSamachar