Rohtak News: बीपीएल राशन कार्ड कटने के विरोध में जलाया सरकार का पुतला

संवाद न्यूज एजेंसीजींद। जरूरतमंद परिवारों के बीपीएल राशन काटने और अन्य सुविधाओं से वंचित करने के विरोध में आरपीआई कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेश सरकार की नीतियों का बहिष्कार किया और प्रदेश सरकार का पुतला जलाया। इसको लेकर जींद प्रभारी सुनील राज बामनिया के नेतृत्व में सैकड़ों परिवारों के लोग वीरवार को रोहतक बाई पास स्थित न्यू कृष्णा कॉलोनी में एकत्रित हुए। जिला प्रभारी ने कॉलोनी में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों की समस्याएं सुनीं। कालोनी वासियों का कहना था कि उनके घरेलू बिजली के बिल को आधार बना कर उन्हें बीपीएल राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड से वंचित कर दिया है। जिन जरूरतमंद परिवारों के कार्ड बने हुए थे, उनके काट दिए गए हैं। जिनके नए बने हैं, उनमें कई परिवार ऐसे हैं जो साधन संपन्न हैं। सुनील राज बामणिया ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की वजह से लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इन परिवारों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिस जनता ने अपना अमूल्य वोट देकर नेताओं को अपना नुमाइंदा चुनकर भेजा था। आज वो अपनी मनमानी नीतियां बना रहे हैं। सरकार द्वारा मनमानी और आधारहीन सर्वे के नाम पर गरीब परिवारों के मुंह से निवाला छीनने का काम कर रही है। प्रदेश सरकार गलत नीतियां बनाकर अपने विनाश को बुलावा दे रही है। इस अवसर पर एडवोकेट राकेश भुक्कल, आरपीआई के प्रदेश प्रचार मंत्री कुलदीप सिंहमार, बलबीर पांचाल, सतीश डाहोला, रणधीर सिंह मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Rohtak News: बीपीएल राशन कार्ड कटने के विरोध में जलाया सरकार का पुतला #NA #SubahSamachar