Noida News: भकरेड़ी स्कूल में संस्कृत में हो रही प्रार्थना सभा

बड़सर (हमीरपुर)। राजकीय माध्यमिक पाठशाला भकरेड़ी में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए सुबह की प्रार्थना सभा संस्कृत भाषा में करवाई जाती है। यही नहीं, स्कूल के बच्चे प्रार्थना सभा में संस्कृत में बात भी करने लगे हैं। प्रार्थना सभा में श्लोकोच्चारण और मंत्रोच्चारण से स्कूल का समस्त वातावरण भी संस्कृतमयी हो जाता है। स्कूल प्रबंधन समिति ने भी अध्यापकों के इन प्रयासों की सराहना की और इस तरह की गतिविधियां जारी रखने का आग्रह किया। राजकीय माध्यमिक पाठशाला भकरेड़ी में छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा में कुल 71 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें 37 छात्र और 34 छात्राएं हैं। कोरोना के चलते स्कूलों में प्रार्थना सभाएं कराने पर रोक लगा दी गई थी। जिससे स्कूलों के बच्चे प्रार्थना भी भूलने लगे थे।शिक्षा विभाग से स्कूलों में प्रार्थना सभाएं फिर से करने के आदेश मिलने पर स्कूल प्रशासन ने सुबह की प्रार्थना हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में करवाने का निर्णय लिया था। स्कूल प्रबंधन समिति ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया। इसके उपरांत सुबह की प्रार्थना तीनों भाषाओं में करवाना शुरू किया गया। संस्कृत भाषा में रुचि दिखाते हुए बच्चों ने पूरी लग्न और मेहनत से संस्कृत में प्रार्थना को सीखा। प्रार्थना सभा में वंदे मातरम, प्रार्थना, छात्र प्रतिज्ञा, सूर्य नमस्कार मंत्र, गायत्री मंत्र तथा अन्य समस्त गतिविधियां संस्कृत में करवाई जा रही हैं। स्कूल में बच्चों को बिगकुल सरल माध्यम से संस्कृत पढ़ाई और सिखाई जाती है।बाल्यावस्था से ही करना होगा बीजारोपणस्कूल के शास्त्री अध्यापक आचार्य अजय कौशल ने कहा कि यदि बच्चों में संस्कृति और संस्कारों का बीजारोपण करना है तो बाल्यावस्था से ही संस्कृत का अध्ययन करना अति आवश्यक है। संस्कृत देव भाषा ही नहीं, बल्कि देवताओं के तुल्य मानव को बनाने में सार्थक भूमिका निभाती है। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष कमलेश कुमारी ने कहा इसके लिए संपूर्ण अध्यापकों को इसका श्रेय जाता है। मुख्यध्यापक सपना शर्मा ने कहा कि बच्चों और अध्यापकों के बीच बेहतर तालमेल से विद्यालय में सौहार्दपूर्ण वातावरण है। स्कूल में हिंदी के अलावा संस्कृत में भी सुबह की प्रार्थना की जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: भकरेड़ी स्कूल में संस्कृत में हो रही प्रार्थना सभा #HarmipurHpHamirpurNews #SubahSamachar