Shimla News: फायरिंग रेंज के विरोध में उतरे ग्रामीण
केलांग/उदयपुर ( लाहौल- स्पीति)। जनजातीय क्षेत्र स्पीति के ग्रामीण फायरिंग रेंज के निर्माण के विरोध में उतर आए हैं। स्पीति के लोसर के समीप फायरिंग रेंज के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर विवाद पनपा है। ग्राम पंचायत लोसर के ग्रामीणों ने मामले में अब प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। जिला परिषद की पूर्व सदस्य पूनम की अध्यक्षता में शनिवार को प्रतिनिधिमंडल लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखी और मामले को सुलझाने का आग्रह किया। पूनम ने कहा कि विगत वर्ष भारतीय सेना के अधिकारियों ने लोसर पंचायत के जन प्रतिनिधियों से यह कहा कि उन्हें दस बीघा भूमि फायरिंग रेंज के लिए चाहिए। इस पर ग्रामीणों ने भी अपनी सहमति जताते हुए एनओसी दे दिया। उन्होंने कहा कि विवाद तब खड़ा हुआ जब ग्रामीणों को पता चला कि इस दस बीघा की जगह भारतीय सेना ने लोसर के समीप 10,000 बीघा भूमि अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है। फायरिंग रेंज की जगह पर मिसाइलों का परीक्षण किया जाएगा। ऐसे में घाटी के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। इससे ग्लेशियरों के गिरने तथा मकानों के ढहने का खतरा भी बढ़ जाएगा। लिहाजा स्थानीय ग्रामीणों ने भूमि न देने का मन बनाया है। उधर, विधायक रवि ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को सरकार के समक्ष उठाएंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 22:38 IST
Shimla News: फायरिंग रेंज के विरोध में उतरे ग्रामीण #FiringRangeLahulSpiti #SubahSamachar