Agra News: क्रॉसकंट्री दौड़ में विपिन और एकता ने मारी बाजी
मैनपुरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर एक पृथ्वी एक परिवार शीर्षक को लेकर क्रॉसकंटी पांच किमी बालक और बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालक वर्ग में विपिन और बालिका वर्ग में एकता ने प्रथम स्थान पाया। क्रॉसकंट्री दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विपिन प्रथम, दिलकुश ने द्वितीय और सतीश चंद्र ने तृतीय स्थान पाया। अमित यादव ने चतुर्थ, सुमित ने पंचम और रौनी ने छठवां स्थान पाया। बालिका वर्ग में एकता प्रथम, प्रीती द्वितीय, रीना तृतीय और आरती चतुर्थ स्थान पर रहीं। साक्षी ने पांचवां और आफरीन ने छठवां स्थान पाया। प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम के गेट से आगरा रोड स्थित ब्रह्मदेव मंदिर से वापस स्टेडियम के गेट पर समाप्त हुई। समापन अवसर पर समाज सेवी घनश्यामदास गुप्ता ने सफल प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार, अमर यादव, विनीत यादव, संजीव कुमार, इस्तिखार अहमद आदि प्रशिक्षक मौजूद रहे। वॉलीबाल और कबड्डी के विजेता और उपविजेता भी हुए सम्मानित मैनपुरी। नेहरू स्टेडियम में चल रही सीनियर वॉलीबाल और कबड्डी प्रतियोगिता का भी बृहस्पतिवार को समापन हो गया। वॉलीबाल में बॉयज हॉस्टल ने सीनियर बॉयज को हराकर फाइनल जीता। जबकि कबड्डी में स्टेडियम सीनियर ने स्टार क्लब को पराजित कर फाइनल जीता। समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:37 IST
Agra News: क्रॉसकंट्री दौड़ में विपिन और एकता ने मारी बाजी #MainpuriNewsCrossCountry #SubahSamachar