Sirmour News: शॉटपुट में राजेंद्र नेगी, 200 मीटर दौड़ में सुमन और हरविंदर कौर प्रथम

पांवटा साहिब (सिरमौर)। प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 का शनिवार को गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा मैदान में आगाज हुआ। इस स्पर्धा में प्रदेशभर से 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मुख्यातिथि जिलाधीश सिरमौर रामकुमार गौतम ने दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत शुभारंभ किया। पहले दिन कई मुकाबले हुए। 50 से 55 आयु वर्ग में शॉटपुट में राजेंद्र सिंह नेगी प्रथम रहे। 35 वर्ष आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में जसविंदर सिंह प्रथम, परमजीत दूसरे, 40 वर्ष आयु में ओम प्रकाश शर्मा, 53 आयु में श्रवण सिंह प्रथम रहे। पुरुषों की 30 से 35 आयु वर्ग की 800 मीटर दौड़ में सोहन लाल, 35 से 40 आयु वर्ग में हेमराज राणा, 40 से 45 आयु वर्ग में संजीव और 45 से 50 आयु वर्ग में नेतर सिंह चौहान प्रथम रहे। वहीं, महिलाओं में 60 वर्ष आयु वर्ग की 1500 मीटर (वाॅकिंग रेस) में इंदिरा चौहान प्रथम रहीं।30-35 आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सुमन प्रथम, अमनप्रीत दूसरे और जसप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि, 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हरविंद्र कौर प्रथम रहीं। 45 से अधिक आयु वर्ग में सुनीता ठाकुर प्रथम व 55-65 आयु वर्ग में कृष्ण वर्मा और 63 आयु में मंजु रघुवंशी प्रथम रहीं। 65 से 70 आयु में शकुंतला मेहता प्रथम और संतोष दूसरे स्थान पर रहीं। इससे पूर्व मेस्ट्रो स्पोर्ट्स राष्ट्रीय इकाई उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष इकाई राजेंद्र शर्मा और जिलाध्यक्ष महेंद्र राठौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मास्टर गेम्स में हॉकी, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, वॉलीबाल, कबड्डी और एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हो रही हैं।मुख्यातिथि जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि मास्टर प्रतियोगिता युवाओं के लिए भी एक बेहतर संदेश है। राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने वाला हर प्रतिभागी और आयोजक बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष आरपी तिवारी, उद्यमी बीडी त्यागी, गुरु नानक मिशन स्कूल निदेशक गुरजीत सिंह सैनी, प्रधानाचार्या देवेंदर कौर साहनी, कैप्टन पीसी भंडारी, बलजीत नागरा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Sirmour News: शॉटपुट में राजेंद्र नेगी, 200 मीटर दौड़ में सुमन और हरविंदर कौर प्रथम #NA #SubahSamachar