Sirmour News: आधार अपडेट नहीं कराया तो बंद होगी किसान सम्मान निधि

नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में अगले सप्ताह सभी तहसीलों और उपतहसीलों में पीएम किसान लाभार्थियों की ई-केवाईसी और आधार अपडेट किया जाएगा। इसके लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।जिला राजस्व अधिकारी सिरमौर चेतन चौहान ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी जिनकी ई-केवाईसी और आधार अपडेट नहीं हैं, वे इन विशेष शिविरों का 31 जनवरी से पूर्व लाभ उठा सकते हैं। ऐसा न करने पर उन्हें पीएम किसान पोर्टल पर अपात्र कर दिया जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलनी बंद हो जाएगी।जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि 23 और 27 जनवरी को नाहन तहसील के तहत ग्राम पंचायत निहोग और जमटा, 24 और 29 जनवरी को पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत शिवपुर व गोरखुवाला, 27 तथा 28 जनवरी को कमरऊ की ग्राम पंचायत दुगाना और सतौन, 27 व 28 जनवरी को शिलाई की ग्राम पंचायत शिलाई तथा आशियाड़ी में शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ साथ 24 और 27 जनवरी को ददाहू के पटवार सर्कल कांडों फागड़ और पटवार ऑफिस ददाहू, 27 और 28 जनवरी को रेणुकाजी की ग्राम पंचायत सैंज और लुधियाना, 27 और 28 जनवरी को हरिपुरधार के कोरग स्कूल और प्राइमरी स्कूल हरिपुरधार, 27 और 28 जनवरी को नौहराधार की ग्राम पंचायत लाना चेता और नोहराधार, 23 और 24 जनवरी को राजगढ़ की ग्राम पंचायत कोठिया-जाजड़ तथा करगानु में शिविर लगेंगे। इसके साथ साथ 27 और 28 जनवरी को पच्छाद की ग्राम पंचायत सुरला जनोट के कुईना काटली और जयहर, 27 और 28 जनवरी को पझौता के ग्राम पंचायत सनौरा तथा कोटी पधोग, 27 व 28 जनवरी को माजरा की ग्राम पंचायत धौलाकुआं और माजरा, 27 व 28 जनवरी को ग्राम पंचायत नारग और बड़ू साहिब, 27 व 28 जनवरी को रोनहाट की ग्राम पंचायत पनोग व रोनहाट में शिविर लगाए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Sirmour News: आधार अपडेट नहीं कराया तो बंद होगी किसान सम्मान निधि #NA #SubahSamachar