Mahendragarh-Narnaul News: 'दो लाख में झोटा भी नहीं, गांव का विकास कैसे हो'

संवाद न्यूज एजेंसीमहेंद्रगढ़/सतनाली। ई-टेंडरिंग सहित अन्य मांगों को लेकर सरपंचों का धरना छठे दिन भी जारी रहा। सरपंचों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में धरना देकर सरकार के प्रति जमकर नारेबाजी की। पंचायत मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकालकर बालाजी चौक पर पुतला जलाया गया। सरपंचों ने राइट टू रिकॉल को मंत्री, सांसद व विधायकों पर भी लागू करने की मांग उठाई। वहीं सरपंचों ने कहा कि ई टेडरिंग लागू कर ग्रामीण क्षेत्र का विकास भी ठेकेदारों के हाथों में सौंप दिया है। सरकार लगातार सरपंचों की शक्तियां छीनने का काम कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मांगें मानने तक विरोध जारी रहेगा। धरने पर पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक सरपंचों ने अपना समर्थन दिया। उन्होंने सरपंचों की मांगों को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि दो लाख रुपये में तो झोटा भी नहीं आता तो गांव का विकास कैसे होगा। भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार से समाज का हर वर्ग दुखी है। सरपंचों ने कहा कि पंचायत मंत्री ने सरपंचों को चोर बताया है, एक जिम्मेदार मंत्री पद पर होने के बावजूद इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है। पंचायत मंत्री अपने शब्दों को मर्यादित रखें। सरपंचों ने कहा कि विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उन्हें विकास कार्य करने की पूरी छूट नहीं देगी, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सरपंचों ने कहा कि 23 जनवरी को खंड कार्यालय में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जाएंगा। 24 जनवरी को नारनौल में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो विरोध-प्रदर्शन को योजनाबद्ध तरीके से और तेज किया जाएगा। इस मौके पर प्रवीण कुमार माजरा खुर्द, वीरभद्र सिंह पायगा, हरिओम चितलांग, मास्टर अमित धौली, रामसिंह नीची भांडोर, प्रमोद बैरावास, वीरेंद्र ऊंची भांडोर, भगत सिंह, बसई, जोगेंद्र जोनावास, संजय सुरजनवास, दिनेश भगड़ाना, धूर सिंह पाल सहित खंड के अनेक सरपंच व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।ध

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahendragarh-Narnaul News: 'दो लाख में झोटा भी नहीं, गांव का विकास कैसे हो' #'ThereIsNotEvenALienInTwoLakhs #HowWillTheVillageDevelop' #SubahSamachar