Mahendragarh-Narnaul News: विज्ञान प्रदर्शनी में मीना व नेहा का बनाया मॉडल रहा प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी कनीना। रामचंद्र पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि महेंद्रगढ़ डाइट के प्राचार्य विजेंद्र श्योराण और आरआरसीएम ग्रुप के चेयरमैन राव रोशन लाल द्वारा किया गया। प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने 60 से अधिक मॉडल रखे। प्रदर्शनी में वरिष्ठ ग्रुप में एयर प्योरिफिकेशन में मीना और नेहा प्रथम स्थान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट में लक्षिका व दीपू द्वितीय स्थान तथा ई-हाईवे प्रोजेक्ट में प्रिया व पारुल तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में सेव एनवायरनमेंट में तनु, हर्षिता व सपना प्रथम स्थान, रॉकेट लॉन्चर प्रोजेक्ट में नितेश व टीम द्वितीय स्थान तथा प्रोजेक्टर में मुस्कान व गुंजन तृतीय स्थान पर रही। अटल लैब प्रदर्शनी में मिनी कंप्यूटर में विवेक व अक्षित प्रथम स्थान, यू-टर्न एक्सीडेंट प्रदर्शनी में अंकुर व टीम द्वितीय स्थान तथा ईवी डॉग प्रदर्शनी में नैंसी और निकिता तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में किड्स प्ले के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की लाइव एक्टिविटी प्रदर्शित की गई। प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर प्रदर्शनी में आए विद्यार्थियों को मुख्यातिथि व चेयरमैन द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान नगरपालिका कनीना उप प्रधान अशोक कुमार, पार्षद राजेंद्र प्रसाद, पार्षद ओमप्रकाश, सतपाल यादव चेयरमैन राव सुल्तान सिंह ग्रुप ऑफ एजुकेशन, रतन सिंह यादव उप चेयरमैन एसजेआरडी ग्रुप, सुरेंद्र यादव, आरजेआर ग्रुप, रामधारी यादव एसडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, देवेंद्र यादव, राव खेमचंद, बाबूलाल, अनिल, हवा सिंह, डॉक्टर नरेश यादव, एडवोकेट नरेश यादव, पूर्व सरपंच दलीप सिंह, रामकिशन ठेकेदार, व्यापार मंडल कनीना के उप प्रधान रवींद्र बंसल, कमलेश, सुनीता देवी, ऋतिक, साहिल यादव, मनीषा यादव, विपुल राव, सतीश यादव, कृष्ण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:43 IST
Mahendragarh-Narnaul News: विज्ञान प्रदर्शनी में मीना व नेहा का बनाया मॉडल रहा प्रथम #TheModelMadeByMeenaAndNehaStoodFirstInTheScienceExhibition #SubahSamachar