Noida News: कार लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

कार लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार- दो महीने बाद केस दिल्ली से नोएडा हुआ ट्रांसफर माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। रजनीगंधा चौराहे के पास सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने चालक के आंख में मिर्च डालकर हैरियर कार लूट ली। मामले में दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर नोएडा पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। अब रविवार को कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने लूट की रिपोर्ट की। वहीं कोतवाली फेज टू पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शाहपुर निवासी सुरेश कुमार दिल्ली स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में तैनात एक अधिकारी की हैरियर कार चलाते हैं। 23 सितंबर की शाम को वह दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। रजनीगंधा चौराहे के पास चार लोग सवारी के रूप में बैठ गए। उनमें से एक ने धौलाकुआं व अन्य लोगों ने महिपालपुर जाने की बात कही। डीएनडी पार करने के बाद एम्स लूप के आगे हयात होटल के पास एक युवक उतर गया। इसके बाद आगे जाकर एक युवक ने कहा कि पेट्रोल पंप से खुल्ले पैसे कराकर आता हूं। कुछ देर बाद वह युवक वापस आया और अगली सीट पर बैठते ही चालक सुरेश कुमार की आंख में लाल मिर्च झोंक दिया। इसके बाद कार लूट कर भाग गया। मामले में दो महीने पहले दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन जांच में घटनास्थल का पता नोएडा का चला तो केस नोएडा ट्रांसफर कर दिया। अब इस मामले में कोतवाली फेज टू पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई हैरियर कार भी बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वंदना इकन्लेव खोड़ा कॉलोनी निवासी रोशन मिश्रा और विजय नगर निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। --------जिस दिन एफआईआर, उसी दिन गिरफ्तारी लूट की घटनाओं को दबाने वाली नोएडा पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने की टाइमिंग को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कार लूट की घटना दो महीने पहले हुई थी और दिल्ली पुलिस ने इस केस को कई दिन पहले कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस अपने क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा भी नहीं कर पाई। बताया जाता है कि जब रविवार को कोतवाली फेज टू पुलिस ने इस लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली तो आनन फानन में रविवार को ही कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कार लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार #TwoMiscreantsArrestedInCarRobberyCase #SubahSamachar