Noida News: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

फोटोएंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ-सर्फाबाद से गर्भवती को ले जाया जा रहा था जिला अस्पताल माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सेक्टर-73 सर्फाबाद से जिला अस्पताल ले जाने के दौरान महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे काे जन्म दे दिया। जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं। सर्फाबाद निवासी विमलेश कुमार की पत्नी नीतू को रविवार देर रात प्रसव पीड़ा हुई। आशा उर्मिला ने 108 सेवा पर संपर्क कर एंबुलेंस बुलावा ली। प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि रात 10.19 बजे कॉल मिली और 13 मिनट में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। रात 10.40 बजे महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के नजदीक पहुंचने पर गर्भवती की हालत बिगड़ गई। इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन (ईएमटी) कप्तान सिंह के कहने पर चालक हरी किशन ने एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी कर दी। जहां नीतू ने बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों सही सलामत हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ #EchoingInTheAmbulance #BothMotherAndChildAreHealthy #SubahSamachar