Palwal News: पुलिस हिरासत से फरार हुआ आरोपी, घंटों की मशक्कत के बाद गिरफ्तार

- कोरोना जांच के लिए ले गई थी अस्पतालसंवाद न्यूज एजेंसीहोडल। अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी संदीप उर्फ सपेरा निवासी होडल की पुलिस जब अस्पताल में कोरोना की जांच कराने पहुंची तो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ होडल थाना में आर्म्स एक्ट, जान से मारने की धमकी देने, हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संदीप को थाना पुलिस ने तीन दिन पहले बस स्टैंड के निकट से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस जब संदीप का शारीरिक परीक्षण कराने के बाद उसे कोरोना की जांच के लिए अस्पताल ले गई तो वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होते ही पुलिस में अफरातफरी मच गई और पूरा पुलिस प्रशासन उसकी तलाश में जुट गया। बताया जा रहा है कि जब पुलिसकर्मियों ने आरोपी का पीछा किया तो वह अस्पताल की दीवार कूदकर रिहायशी बस्ती में घुस गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे रिहायशी बस्ती में काफी तलाश करते हुए घरों को चेक किया। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी संदीप को बाबरी मोड़ के निकट से धर दबोचा। जिसके बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली और उसके बाद पुलिस ने संदीप के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का मामला भी दर्ज कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palwal News: पुलिस हिरासत से फरार हुआ आरोपी, घंटों की मशक्कत के बाद गिरफ्तार #AccusedAbscondedFromPoliceCustody #ArrestedAfterHoursOfEffort #SubahSamachar