Palwal News: छेड़छाड़ करने वाले मनचले को छात्रा के भाई ने पकड़ा, एक फरार
- पुलिस ने दो के खिलाफ किया छेड़छाड़ का मुकदमा दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीपलवल। स्कूल आते-जाते समय एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा के चचेरे भाई ने एक युवक को छेड़खानी करते हुए पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। महिला थाना पुलिस ने मामले में छात्रा के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी के अनुसार कैंप थाना अंतर्गत एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पुत्री शहर के एक नामी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। जब उसकी पुत्री स्कूल से घर आती है तो कुछ युवक उसका पीछा करते हैं और अश्लील फब्तियां कसते हैं। 25 जनवरी को शाम के करीब साढ़े चार बजे उसकी बेटी अपनी सहेली के साथ घर वापस आ रही थी। उसी दौरान गांव कुसलीपुर के समीप दो युवकों ने बाइक से उसकी पुत्री का पीछा शुरू कर दिया और अश्लील हरकत शुरू कर दी। रास्ते में खड़े उनके भतीजे ने मौके से एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव टीकरी ब्राह्मण निवासी तोशिम के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 22:39 IST
Palwal News: छेड़छाड़ करने वाले मनचले को छात्रा के भाई ने पकड़ा, एक फरार #Student'sBrotherCaughtMolester #OneAbsconding #SubahSamachar