गाय की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : विस अध्यक्ष सेक्टर-23 स्थित गोवंश सेवाधाम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे ज्ञानचंद गुप्ता, कहा-गांव कोट में नंदीशाला का किया जा रहा है निर्माण

संवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को गोवंश संरक्षण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि पंचकूला में कोई भी गोवंश सड़कों पर नहीं रहने दिया जाएगा। पंचकूला में नई गोशालाओं का निर्माण किया गया है। इसके अलावा गांव कोट में नंदीशाला का निर्माण भी किया जा रहा है। ज्ञानचंद गुप्ता शनिवार को सेक्टर-23 स्थित निफ्ट के सामने घग्गर नदी के साथ स्थापित गोवंश सेवाधाम पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमारे शास्त्रों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। इसमें 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। गुप्ता ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि पंचकूला में कोई भी गोवंश सड़कों पर नहीं रहने दिया जाएगा। पिछले कुछ सालों में पंचकूला में कामधेनु गोशाला, माता मनसा देवी गोधाम, सुखदर्शनपुर में माधव गोशाला सहित अन्य कई गोशालाएं स्थापित की गई हैं, जहां संरक्षित पशुओं की सेवा की जा रही है। इसके अलावा गोभक्तों द्वारा भी गोशालाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा उनकी हर संभव सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राम मंदिर, वाराणसी कॉरिडोर, केदारनाथ, बद्रीनाथ और अन्य धार्मिक स्थलों का निर्माण और संरक्षण हो रहा है, उससे यह सिद्ध होता है कि भारत फिर से विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। उन्होंने गाय को गुड़ खिलाया और हवन में आहुति डाली। हरियाणा गोसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि लोग हर रोज कम से कम 10 रुपये गाय के चारे के लिए निकालें।संपूर्णानंद स्वामी ने कहा कि जिस तरह से सनातन धर्म में गाय का महत्व है, उसी तरह से जीवन में भी गाय का बहुत महत्व है। यह पूजनीय है। हमें शास्त्रों का मान करते हुए गाय की पूजा करनी चाहिए। इस अवसर पर आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल ने कहा कि उन्हें देशभर में 313 गोशालाओं में गोमाता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, मेयर कुलभूषण गोयल, रमाकांत भारद्वाज, एसीपी ममता सौदा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, ब्यास कथा वाचक चंद्रकांत, पार्षद सोनिया सूद, सुनीत सिंगला, सुरेश वर्मा, जय कौशिक आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 01:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गाय की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : विस अध्यक्ष सेक्टर-23 स्थित गोवंश सेवाधाम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे ज्ञानचंद गुप्ता, कहा-गांव कोट में नंदीशाला का किया जा रहा है निर्माण #PanchkulaCowArrangement #SubahSamachar