Panchkula News: आज से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन हुआ बंद 31 दिसंबर तक चलाई जानी थी, भीड़ देखकर 15 जनवरी तक बढ़ाई अवधि

संवाद न्यूज एजेंसी कालका। विश्व धरोहर में शामिल कालका- शिमला रेल मार्ग पर गत माह शुरू की गई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का सोमवार से संचालन बंद हो गया है। सैलानियों की संख्या में गिरावट आने के कारण इसका संचालन बंद किया गया है। बताया कि क्रिसमस और नववर्ष के कारण हॉलीडे स्पेशल ट्रेन को शुरू किया गया था। दिसंबर माह में बच्चों की छुट्टियां भी पड़ जाती हैं। ऐसे में पहाड़ों की रानी शिमला के दिलकश सफर के लिए सड़क की जगह टॉय ट्रेन सैलानियों की पहली पसंद होती है। इसी के चलते कालका-शिमला रेलमार्ग पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन को शुरू किया गया। 20 दिसंबर से शुरू की गई इस स्पेशल ट्रेन का संचालन पहले 31 दिसंबर तक किया जाना था लेकिन सैलानियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए रेलवे ने 15 जनवरी तक इसे संचालित करने का निर्णय लिया था। इस अनारक्षित ट्रेन में कुल पांच डिब्बे थे। जोकि सभी सामान्य श्रेणी के थे। इस स्पेशल ट्रेन का किराया प्रति व्यक्ति 50 रुपये था। ट्रेन कालका रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:05 बजे चलती थी जोकि शाम को साढ़े सात बजे शिमला पहुंचती थी। वहीं ट्रेन का शिमला से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान होता था जोकि दोपहर 3:50 बजे कालका रेलवे स्टेशन पहुंचती थी। कोट20 दिसंबर से शुरू हुई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का सोमवार से संचालन बंद हो गया है। ट्रेन में भीड़ भी नही रहा। पहले इसे 31 दिसंबर तक चलाया जाना था लेकिन सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते इसे 15 जनवरी तक चलाने के आदेश थे। सीताराम मीणा, स्टेशन अधीक्षकए कालका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 01:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: आज से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन हुआ बंद 31 दिसंबर तक चलाई जानी थी, भीड़ देखकर 15 जनवरी तक बढ़ाई अवधि #Train #Panchkula #Rail #Passenger #SubahSamachar