Panchkula News: दुकानदार पर हमला करने के आरोप में तीन युवकों पर मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी पिंजौर। पुलिस ने बिटना रोड पिंजौर में एक दुकानदार पर चाकू से हमला कर उसे मारने की कोशिश करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता अमित निवासी रत्तपुर काॅलोनी पिंजौर ने बताया कि उसकी बिटना रोड पर तमन्ना स्पोर्ट्स के नाम से दुकान है। रात साढ़े नौ बजे उसकी दुकान के बाहर शोर हो रहा था। वह बाहर आया तो देखा कि एक लड़का कार के आगे बीच सड़क में खड़ा था। इस वजह से रोड पर आवाजाही बाधित हो रही थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह उस युवक को रोकने गया तो उक्त युवक ने उस पर चाकू से हमला कर उसे मारने की कोशिश की। उसने अपना बचाव कर आरोपी युवक से चाकू छीन लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह थाने जा ही रहा था कि आरोपी युवक अन्य दो युवकों के साथ आया और उसके साथ फिर मारपीट करने लगा। इस दौरान मौके पर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और उन युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह अपने साथी कमलजीत और कुलविंद्र के साथ उन युवकों की शिकायत थाने में देने आया तो आरोपियों में से राहुल ने धमकाकर कहा कि जिसने हमारी शिकायत की है, उसे बाद में गोली मारेंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी राहुल, रिशु और अनिल ने उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला किया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:35 IST
Panchkula News: दुकानदार पर हमला करने के आरोप में तीन युवकों पर मामला दर्ज #PanchkulaCrimePoliceKnife #SubahSamachar