Panchkula News: ई-टेंडरिंग के खिलाफ सरपंच एसोसिएशन ने धरना देकर रोष प्रकट किया कहा-सरपंचों की विकास कार्य में खर्च सीमा घटा दी गई है, इसे बढ़ाया जाए
संवाद न्यूज एजेंसी कालका। बीडीपीओ कार्यालय में सरपंच एसोसिएशन ने ई-टेंडरिंग के खिलाफ धरना देकर रोष प्रकट किया। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरंपच एकता जिदांबाद, तानाशाही नही चलेगी के नारे भी लगाए। सरपंच करण सिंह और मुनी लाल ने बताया कि सभी सरपंच ई-टेंडरिंग के खिलाफ सभी रोष प्रकट कर रहे हैं। सरकार ने सरपंचों का खर्च करने का अधिकार 20 लाख से कम कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि सरकार जो ई-टेंडरिंग लागू करने जा रही है, उसमें सरपंच की खर्च करने की सीमा दो लाख से बढ़ाकर करीब 30 लाख कर दी जाए। पीआरआई की ग्रांट को पहले की तरह सीधा ग्राम पंचायत के खातों में भिजवाया जाए। सरपंचों की मानदेय की राशि को बढ़ाकर बीस हजार रुपये किया जाए। बीडीपीओ कार्यालय में सचिवों और कनिष्ठ अभियंता की बेहद कमी है। इस कारण ग्राम पंचायतों का कार्य बहुत ही प्रभावित हो रहा है, उपरोक्त पदों की संख्या बढ़ाई जाए। बीडीपीओ कार्यालय में सरपंचों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाए और उन्हें एक कमरा अलग अलॉट किया जाए। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा इस बाबत गत दिनों पहले उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया था। इस मौके पर मान सिंह मेहता, करण सिंह, गुरदेव सिंह, बलदेव सिंह, गुरमेल सिंह, गुरदयाल सिंह, संजीव कुमार, भूपेंद्र सिंह, राकेश कुमार, जयराम, मंदीप सिंह, विजय कुमार, तरसेम सिंह, जगतार सिंह, लाभ सिंह, जगतार सिंह पपलोहा, मुनी लाल, सुनील कुमार, जसवीर सिंह,गुरनाम, राजेश, अशोक कुमार, नरदेव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:42 IST
Panchkula News: ई-टेंडरिंग के खिलाफ सरपंच एसोसिएशन ने धरना देकर रोष प्रकट किया कहा-सरपंचों की विकास कार्य में खर्च सीमा घटा दी गई है, इसे बढ़ाया जाए #PanchkulaBdpoOfficeSarpanch #SubahSamachar