Panchkula News: ठग ने ग्राहक के बैंक खाते से निकाले 86 हजार रुपये

संवाद न्यूज एजेंसी पिंजौर। जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए गूगल से नंबर तलाश कर बात करना एक उपभोक्ता को भारी पड़ गया। सीज अकाउंट ओपन करने के बाद भी ठगों ने करीब 86 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस को दी शिकायत में जगदीश कुमार सैनी ने बताया कि उसे बैंक से कुछ जानकारी हासिल करनी थी। इसके लिए उसने दिसंबर माह की 22 तारीख को गूगल से बैंक की साइट सर्च कर एक नंबर लिया। जब उसने उस नंबर पर फोन किया तो व्यक्ति ने उससे डेबिट कार्ड की फोटो भेजने के लिए कहा तो वह समझ गया कि उक्त नंबर किसी हैकर का है।शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने तुरंत बैंक में जाकर अपना अकाउंट सीज करवा दिया और उसके बाद करीब 5 दिन तक उसके पैसे अकाउंट में सुरक्षित रहे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद उसे दिसंबर 26 को जब पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने बैंक में फोन कर जानकारी प्राप्त की कि अगर अब वह अपना फ्रीज अकाउंट को खुलवा ले तो उसके पैसे हैकर निकाल तो नहीं लेगा। इस पर बैंक कर्मियों ने उसे आश्वासन दिया कि जब उसने अपना एटीएम या कोड किसी के साथ साझा नहीं किया है तो पैसे निकाले जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद जब उसने अपना अकाउंट ओपन करवाया तो उसी दौरान चार ट्रांजेक्शन में उसके अकाउंट से कुल 85 हजार 8 सौ रुपये शातिर ठगों ने निकाल लिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: ठग ने ग्राहक के बैंक खाते से निकाले 86 हजार रुपये #PanchkulaPoliceCrimeFroud #SubahSamachar