Panchkula News: रामदरबार में बच्ची की हत्या के मामले में एक महिला गिरफ्तार, रिमांड पर लिया
परिजनों का आरोप- हत्या कर बच्ची का शव रेलवे ट्रैक पर फेंका था, महिला से पूछताछ में होगा खुलासा संवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। रामदरबार निवासी छह साल की बच्ची की हत्या के मामले में जीआरपी ने पड़ोस की ही एक महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एक दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस अभी आरोपी महिला से पूछताछ करेगी।चंडीगढ़ स्थित रामदरबार से शुक्रवार शाम करीब 5 बजे छह साल की एक बच्ची लापता हो गई थी। इसके बाद रात को पुलिस को सूचना मिली कि ट्रैक के पास एक कटा हुआ पैर पड़ा है। शनिवार सुबह पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास पैर कटा शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची की मौत ट्रेन से कटकर नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों का यह भी कहना है कि बच्ची के शरीर पर कहीं भी चोट का कोई निशान नहीं था। परिजनों का यह भी आरोप था कि वे कुछ दिन पहले ही रामदरबार में रहने के लिए आए हैं। बच्ची को रास्तों का पता नहीं है। वह अकेले इतनी दूर तक जंगल में नहीं जा सकती। जरूर कोई उसे बहला-फुसला कर लेकर गया है। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन और काफी संख्या में लोगों ने बच्ची का शव लेकर हल्लोमाजरा चौक पर धरना दिया था। इससे वहां जाम की स्थिति बन गई थी। इसके बाद जीआरपी ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब जीआरपी ने इस मामले में पड़ोस की ही एक महिला अर्पिता को गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना प्रभारी मनीषा देवी ने बताया कि आरोपी महिला को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 01:44 IST
Panchkula News: रामदरबार में बच्ची की हत्या के मामले में एक महिला गिरफ्तार, रिमांड पर लिया #PanchkulaBodyCrimeMurder #SubahSamachar