दुकानों को तोड़कर मॉल बनाना चाहते हैं कुछ लोग : झींडा

फोटो सहित- पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर एचएसजीपीसी अध्यक्ष ने जताई नाराजगी- डीसी ऑफिस पहुंच कर फिर से की कार्रवाई करने की अपील- अब कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरे प्रदेश की सिख संगत को करेंगे एकजुटसंवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में करीब 10 दिन पहले हुए विवाद में कोई कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अकाल तख्त के प्रधान जगदीश सिंह झींडा मंगलवार को पंचकूला पहुंचे। श्री नाडा साहिब के बाहर दुकानों के पास उन्होंने पत्रकारवार्ता से बातचीत की। झींडा ने कहा कि कुछ लोग इन गरीबों की दुकानों को तोड़कर यहां मॉल बनाना चाहते हैं। प्रशासन भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने इस मामले में उपायुक्त और डीसीपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। बता दें कि दो जनवरी की शाम को हरियाणा सरकार की ओर से बनाई गई हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कुछ सदस्यों ने वहां बनाई दुकानों के सामने अतिक्रमण का मामला उठाया था। साथ ही दुकानों को पीछे करने के लिए कहा था। इसको लेकर वहां हंगामा हो गया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे। सूचना पाकर चंडीमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। उसके बाद वहां दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी थी, जिसमें कमेटी के सदस्यों के नाम भी लिखे गए थे। मगर उनके खिलाफ आज तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इसी को लेकर झींडा मंगलवार को गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने कहा कि हम गुरु के सिख हैं और किसी भी प्रकार की धक्केशाही हो बर्दाश्त नहीं करेंगे।पूरे प्रदेश की संगत को करेंगे एकत्र झींडा ने कहा कि अगर अब भी पुलिस और प्रशासन आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करते हैं तो यह मामला संगत के बीच में ले जाया जाएगा। पूरे प्रदेश की संगत को एकत्र कर लिया जाएगा। हम कानून का सम्मान करते हैं और सांविधानिक तरीके से ही मामले में न्याय चाहते हैं। डीसी और डीसीपी से मिला आश्वासन झींडा ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को डीसी और डीसीपी से मुलाकात की। जब झींडा ने अधिकारियों से इस मामले में बात की तो अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 01:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दुकानों को तोड़कर मॉल बनाना चाहते हैं कुछ लोग : झींडा #QuarrelGurudwaraPoliceDc #SubahSamachar