Panchkula News: स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला मकान से सेक्टर-10 के एक मकान को खतरा
हितैषी फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार माई सिटी रिपोर्टर पंचकूला। हितैषी फाउंडेशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से आग्रह किया है कि सुप्रीम कोर्ट के चंडीगढ़ में फ्लोरवाइज अपार्टमेंट्स व स्टिल्ट पार्किंग प्लस चार मंजिला मकानों पर लगाई रोक के फैसले को पंचकूला में भी लागू किया जाए। हितैषी फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी ने बताया कि फाउंडेशन की बैठक में सेक्टर-10 के मकान नंबर-810 में चार मंजिला निर्माण में हुई लापरवाही से मकान नंबर-809 में हुए भारी नुकसान पर रोष प्रकट किया। हितैषी ने बताया कि उन्होंने मकान नंबर-809 की मकान मालकिन शीशम बाला के आग्रह पर मकान का निरीक्षण किया। इसके बाद फाउंडेशन के आग्रह पर हरियाणा मुख्यमंत्री ने मनोनीत एमिनेंट पर्सन सतपाल गुप्ता और राजेंद्र नूनीवाल ने भी मकान में हुए नुकसान का जायजा लिया। हितैषी ने बताया कि शीशम बाला के अनुसार उनके साथ लगते मकान नंबर-810 में निर्माण के दौरान हुई भारी लापरवाही बरती गई। इस कारण मकान नंबर-810 का सारा भार उनके मकान नंबर-809 पर झुक गया। इससे उनके मकान की 11 दीवारों और छतों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। पीड़ित मकान मालिक शीशम बाला ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के हस्तक्षेप से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से 3.48 लाख हर्जाना देने की बात की गई है। निर्माण विशेषज्ञों के अनुसार सारे घर में आरसीसी के कालम व बीम डालने में कम से कम 50-60 लाख का खर्चा आएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 01:28 IST
Panchkula News: स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला मकान से सेक्टर-10 के एक मकान को खतरा #Panchkula #CmHaryanaPolitical #SubahSamachar