Panchkula News: मकान बेचने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगे
बयाना की रकम लेने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं कीसंवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। एक व्यक्ति को मकान बेचने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-25 निवासी दीपक गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे करीब आठ साल से पिंजौर निवासी महावीर सिंह को जानते हैं। 2021 में महावीर सिंह ने पिंजौर स्थित मकान बेचने के बारे में उनको बताया। दोनों के बीच मकान की कीमत 17.90 लाख रुपये तय हुई। अप्रैल 2021 को दीपक और महावीर के बीच मकान के बयाने के कागजात तैयार हुए। दीपक ने महावीर को 10 लाख रुपये बतौर बयाना दिए। महावीर ने दिसंबर 2021 में मकान की रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया था। उसी दौरान बकाया राशि उसे देने पर सहमति बनी। दिसंबर 2021 में मकान की रजिस्ट्री नहीं होने पर पीड़ित ने आरोपी को कई बार रजिस्ट्री करवाने को कहा। इसके बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं हुई। इसके बाद दीपक ने महावीर के मकान की पूरी जानकारी जुटाई। उसको जानकारी मिली कि मकान पर लाखों रुपये का लोन भी लिया हुआ है। इसके बाद दीपक ने महावीर को बुलाकर असलियत बताई तो वह माफी मांगकर जल्द ही मकान का लोन चुकाने के बाद रजिस्ट्री उसके नाम करवाने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके महावीर ने मकान की रजिस्ट्री नहीं करवाई। हारकर दीपक ने मामले की शिकायत चंडीमंदिर पुलिस थाना में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 01:34 IST
Panchkula News: मकान बेचने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगे #Panchkula #FroudCrime #SubahSamachar