Panchkula News: स्पीकर ने श्रीमाता मनसा देवी कॉम्पलेक्स के विकास कार्यों का लिया जायजा

- विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांची, अधिकारियों को बेहतर तरीके से काम पूरे करने के दिए निर्देश- वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के लिए डॉक्टर्स रूम, मेडिटेशन और रीडिंग रूम की होगी व्यवस्था, जल्द तैयार हो जाएगा वृद्धाश्रम- संवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। श्री माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में चल रहे विकास कार्यों का बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जायजा लिया। उन्होंने श्राइन बोर्ड के अधिकारियों की बैठक ली और विकास कार्यों को जल्द और बेहतर तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित रहे।बैठक में अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में वृद्धाश्रम जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित इस वृद्धाश्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए डॉक्टर्स रूम, मेडिटेशन और रीडिंग रूम की व्यवस्था भी होगी। इस अवसर पर गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, बोर्ड के एसडीओ राकेश पहुजा और बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य अजय शर्मा, कमल स्वरूप अवस्थी, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, विशाल सेठ, नरेंद्र जैन भी उपस्थित थे।लिफ्ट का काम 45 दिन में पूरा करने के निर्देशगुप्ता ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि 45 दिन में भवन में लिफ्ट लगाने का काम पूरा किया जाए। उन्होंने वृद्धाश्रम के भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने का निर्देश देकर कहा कि इस भवन के लिए फंड की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बुजुर्गों के लिए इस भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। संस्कृत महाविद्यालय के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देशविस अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग को श्रीमाता मनसा देवी परिसर में संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष को बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को लगभग 22 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। बैठक के दौरान गुप्ता के समक्ष सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की के वैज्ञानिकों ने पूजा स्थल बोर्ड की भूमि के विकास के लिए प्रारूप मास्टर प्लान की प्रस्तुति दी। गुप्ता ने कहा कि इस मास्टर प्लान को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए। 200 लोगों के ठहरने की बैरक बनाई जाएगीमल्टी स्टोरी पार्किंग के समीप 6 एकड़ खाली पड़ी भूमि पर 100 से 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था के लिए बैरक बनाने के निर्देश ज्ञानचंद गुप्ता ने दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में नवरात्रों के दौरान भारी पुलिस बल तैनात होता है। इन बैरक के निर्माण से वे रात्रि में वहां ठहर सकेंगे। मास्टर प्लान के अनुसार मंदिर परिसर में भव्य हनुमान वाटिका स्थापित की जाएगी। इसके अलावा ओपन एयर थियेटर में श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए लेजर शो शुरू किया जाएगा। मंदिर परिसर में वाहनों और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग रास्ते बनाए जाएंगे ताकि एक व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: स्पीकर ने श्रीमाता मनसा देवी कॉम्पलेक्स के विकास कार्यों का लिया जायजा #PanchkulaArrangeChiefGuest #SubahSamachar