Panchkula News: एयर टिकट बुक करने का झांसा देकर 60 हजार रुपये ठगे

आरोपी का नंबर ऑनलाइन किया था सर्च, अमेरिका से भारत आने का लेना था टिकट संवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। एयर टिकट बुक करने का झांसा देकर 60 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। सेक्टर-14 पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-9 निवासी रमेश चंद जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भारतीय जीवन बीमा से रिटायर्ड है। उनके दो बेटे हैं। दोनों ही विदेश में रहते हैं। जून 2022 में उनकी पत्नी का ऑपरेशन होना था। इस संबंध में उनके बेटे ने अमेरिका से भारत आना था। इसके लिए उनके बेटे ने अमेरिका से भारत आने के लिए टिकट बुक करवाने के लिए ऑनलाइन सर्च किया। वहां पर उनके बेटे को एक मोबाइल नंबर मिला। उस नंबर पर उनके बेटे ने संपर्क किया। आरोपी ने अपना नाम राजकुमार बताया और कहा कि आपकी अमेरिका से न्यू दिल्ली की फ्लाइट की टिकट हो जाएगी। उनके बेटे ने पिता से कहा कि वे बैंक से आरोपी द्वारा बताए खाते में पैसे जमा करवा दें। शिकायतकर्ता ने सेक्टर-17 स्थित इंडियन बैंक से उक्त आरोपी राजकुमार के खाते में 60 हजार रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद आरोपी ने कोई भी टिकट अमेरिका से भारत आने के लिए नहीं भेजी। जब शिकायतकर्ता के बेटे ने आरोपी के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 01:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: एयर टिकट बुक करने का झांसा देकर 60 हजार रुपये ठगे #PolicePanchkulaFroudCase #SubahSamachar