Panchkula News: अवैध खनन से ट्रीटमेंट प्लांट को खतरा, टैंकों से रिसाव हुआ शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी पिंजौर। अवैध खनन के कारण एचएमटी कंपनी के सीवरेज प्लांट को खतरा पैदा हो गया है। प्लांट के पानी से भरा टैंक कभी भी टूट सकता है। अगर ऐसा होता है तो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का गंदा पानी निर्माणाधीन सूरजपुर सुखोमाजरी बाईपास तक फैल जाएगा। इससे एचएमटी प्रबंधन सहित आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि गंदे पानी को ट्रीट करने के लिए एचएमटी कंपनी का दशकों पुराना ट्रीटमेंट प्लांट है। कंपनी के सीवरेज प्लांट के समीप की जमीन एचएसआईआईडीसी को दी थी, जो अब हुडा के पास है। इस जमीन से कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से खनन किया जा रहा है। इस कारण ट्रीटमेंट प्लांट के तीन टैंकों की दीवारों की मिट्टी खनन की वजह से नरम पड़ चुकी है। इससे पानी की लीकेज भी शुरू हो चुकी है। इस वजह से टैंक कभी भी टूट सकता है। एचएमटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी हुडा को दी। हुडा ने कार्रवाई के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को लिखा है। दूसरी तरफ जानकारी के अनुसार इस मामले में कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी ने डीसी पंचकूला सहित अन्य अधिकारियों को सेक्टर-29 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि 17 जनवरी की रात पिंजौर के सेक्टर-29 में एचएमटी कॉलोनी से ट्रीटमेंट प्लांट के समीप अज्ञात लोगों ने अवैध खनन किया है। एचएमटी के एसटीपी से लगी जमीन का मालिकाना हक एचएसवीपी के पास है। सेक्टर 29 पिंजौर का ले-आउट प्लान स्वीकृत है। किसी भी प्रकार के कार्य के लिए किसी एजेंसी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। इसलिए, सेक्टर 29, पिंजौर में एचएसवीपी की कोई गतिविधि नहीं है।इस संबंध में एचएमटी कंपनी प्रबंधन ने हुडा को जानकारी देकर आगे कार्रवाई करने की मांग की है। अगर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक टूटते हैं तो एसटीपी का गंदा पानी काफी क्षेत्र में फैल जाएगा। - जहूर हक, इस्टेट मैनेजर, एचएमटी कंपनी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 01:49 IST
Panchkula News: अवैध खनन से ट्रीटमेंट प्लांट को खतरा, टैंकों से रिसाव हुआ शुरू #TankWaterProblemHuda #SubahSamachar