Panchkula News: जमीन-कोठी बेचने का झांसा देकर 1.17 करोड़ रुपये ठगे

कालका में जमीन बेचने के नाम पर 60 लाख रुपये जबकि सेक्टर-26 में कोठी के नाम पर 57 लाख रुपये हड़पे आरोपियों ने रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर शुरू की जांचसंवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला/कालका। जिले में जमीन और कोठी बेचने के नाम पर 1.17 करोड़ ठगी के दो मामले सामने आए हैं। इसमें कालका में जमीन बेचने का झांसा देकर 60 लाख और सेक्टर-26 में कोठी के नाम पर 57 लाख रुपये हड़पने का मामला है। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, संदीप गोयल ने कालका पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सीए है। उसे पता चला कि कालका में सेक्टरों का विस्तार होने वाला है। इस कारण उन्होंने अपने पुराने जानकार कालका निवासी सुशील गोयल से संपर्क किया। उन्होंने क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जाहिर की। सुशील उनको प्रॉपर्टी डीलर मनोज के पास लेकर गया। डीलर ने उनको पिंजौर के गांव वासुदेवपुरा में चार बीघे 17 बिस्वे जमीन के बारे में बताया और आश्वासन दिया कि जमीन के मालिक नंद सिंह भरोसे का आदमी है। कानूनी प्रक्रिया से मुक्त है। उसकी फर्द भी दिखाई। भरोसा कर वे निवेश करने के लिए तैयार हो गए। चेक से पेमेंट लेने से किया मनासंदीप गोयल ने आश्वासन दिया कि जमीन की सीधी रजिस्ट्री रेट तय करने के बाद करवाई जाएगी। जमीन की 6062500 रुपये में सौदा तय किया गया। करीब एक माह में रजिस्ट्री करवाने का समय निर्धारित हुआ। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि निर्धारित समय के अनुसार 25 अगस्त 2022 को मनोज ने रजिस्ट्री की तैयारी के साथ उसको कालका तहसील बुलाया। उसे और सुशील को नंद सिंह, गुरमुख संधु से मिलवाया गया। निर्धारित समयानुसार रजिस्ट्री करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी दौरान गुरमुख संधु और नंद सिंह ने दबाव बनाया कि वे चेक से पेमेंट नहीं लेंगे। उनकाे डिमांड ड्राफ्ट या आरटीजीएस चाहिए। उस समय शाम के पांच बजने वाले थे। बैंक से आरटीजीएस या डिमांड ड्राफ्ट बनवाना संभव नहीं था। 60 लाख रुपये गारंटी पर रखवाए60 लाख रुपये बतौर गारंटी रखवा कर रजिस्ट्री करवाने की बात फाइनल हुई। चेकों के बदले 26 अगस्त 2022 को डिमांड ड्राफ्ट देने की बात हुई थी। उसी समय रुपयों का इंतजाम कर आरोपियों को दिया गया। इसके लिए नंद सिंह द्वारा हल्फिया बयान भी दिया गया। अगले दिन शिकायतकर्ता के द्वारा डिमांड ड्राफ्ट देकर कैश वापस करने के लिए कहा गया तो आरोपी टालमटोल करने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि नंद सिंह ने पैसे लेने की बात से इन्कार कर डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार करने से भी मना कर दिया। आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर किसी ने उसकी जमीन की तरफ देखा भी तो उसे जानी नुकसान होगा। थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोठी मालिक बनकर ठगे 57 लाख रुपये दूसरे मामले में सोहन शर्मा ने चंडीमंदिर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-26 निवासी पवन उनके पुराने जानकार हैं। वह अपनी कोठी बेचना चाहते थे। पीड़ित अपने लिए एक कोठी खोज रहे थे। इस कारण वे पवन से कोठी खरीदने के लिए तैयार हो गए। पवन ने कोठी की कीमत 1.80 करोड़ रुपये लगाई थी। दोनों उस पर राजी हो गए। पवन ने पीड़ित से टोकन मनी 27 लाख रुपये ले लिए। इसके अलावा चेक से भी आरोपी को पैसे दिए। दोनों की दोस्ती के चलते उस दिन बयाना नहीं बनाया गया। इसके बाद 27 फरवरी को इकरारनामा बनाया गया। आरोपी ने कोठी बेचने की एवज में पीड़ित से 30 लाख रुपये और ले लिए। पैसे लेने के बाद रजिस्ट्री करवाने की तारीख 30 अप्रैल तय की गई। एचएसवीपी से फर्जीवाड़े का पता लगा एचएसवीपी की किसी भी कोठी या प्लाट की खरीद-फरोख्त करने से पहले विभाग से एनओसी लेने होती है। तो इस बारे में पीड़ित ने विभाग से पता किया तो उन्हें पता चला कि पवन ने जिस कोठी को बेचने का सौदा किया है वह उसके नाम पर नहीं है। यह सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी पवन से इस बारे में बात की और अपने पैसे वापस करने को कहा तो उसने पैसे देने से भी मना कर दिया और धमकी देने लगा कि अगर कहीं पर शिकायत की या दोबारा पैसे मांगे तो तेरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। इस प्रकार आरोपी ने पीड़ित से 5712500 रुपये धोखाधड़ी से ठग लिए। परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 01:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: जमीन-कोठी बेचने का झांसा देकर 1.17 करोड़ रुपये ठगे #PanchkulaLandFroudPolice #SubahSamachar