Panchkula News: गांधी काॅलोनी में परिवार पर चाकू व गंड़ासों से हमला, चार घायल
पंचकूला। गांधी काॅलोनी में देर शाम एक परिवार पर स्थानीय युवकों ने चाकू व गंड़ासों से हमला कर परिवार के चार सदस्यों को बुरी तरह घायल कर दिया। घायलों का उपचार पंचकूला सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर एमडीसी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल सतीश गांधी काॅलोनी निवासी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को उसके बच्चों का पड़ोस में रहने वाले परिवार से झगड़ा हो गया था। देर शाम सतीश अपने परिवार के साथ घर से बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति अपने साथ कई युवाओं को लेकर पीड़ित के घर पहुंचा और उनपर चाकू व गंडासों से हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ित के पेट में तीन जगह चाकू मारा और सिर पर भी वार किया। जब सतीश की पत्नी बीरवती उसे बचाने लगी तो आरोपियों ने उसके सिर पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित के बच्चों को भी मारा। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 01:34 IST
Panchkula News: गांधी काॅलोनी में परिवार पर चाकू व गंड़ासों से हमला, चार घायल #FamilyAttackedWithKnivesAndSticksInGandhiColony #FourInjured #SubahSamachar