Panchkula News: तस्करों की कार का पीछा कर रही सीएम फ्लाइंग की टीम को रोका, कार की चाबी और मोबाइल छीनने की कोशिश
संवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। शराब और अफीम लेकर जा रहे तस्करों की कार का पीछा कर रही सीएम फ्लाइंग की टीम को गांव मौली में कुछ लोगों ने रोक लिया। इस दौरान मोबाइल और कार की चाबी छीनने की कोशिश की गई। वीडियो बनाने के दौरान लोगों ने टीम के साथ गाली गलौज भी की। रायपुररानी थाना पुलिस ने एसआई सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सीएम फ्लाइंग टीम के एसआई सुरेंद्र कुमार ने शिकायत में बताया कि वे अन्य साथियों के साथ प्राइवेट गाड़ी से खुफिया ड्यूटी में अनाज मंडी बरवाला के सामने मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली की एक सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी में गांव मौली निवासी विक्रम अपने गांव के दूसरे युवक रविंद्र के साथ रायपुररानी से अवैध शराब की पेटियां भरकर गांव मौली ले जाएगा। उसके पास अफीम भी मिल सकती है। सूचना पाकर टीम गांव मौली के पास पहुंची। उसी दौरान उक्त गाड़ी हाईवे से मौली की तरफ मुड़ने लगी तो एसआई ने गाड़ी के चालक को रुकने का संकेत किया। चालक ने रुकने की जगह तेजी से गाड़ी को गांव मौली की तरफ भगा ली। उपरोक्त कार चालक को कई बार रुकने का संकेत किया गया लेकिन उसने गांव की गलियों में गाड़ी को तेजी से भगाता रहा। एक गली में 15 से 20 लोग खड़े थे। आरोपी ने शीशा खोलकर आवाज लगाकर कहा कि मेरे पीछे पुलिस लगी है उस गाड़ी को रोक लो। उसी दौरान एसआई अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तभी लोगों ने बीच में आकर उनकी कार को रोक दिया और उपरोक्त कार के चालक को भगा दिया। एसआई की गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश उसी दौरान एसआई की कार की चाबी एक लड़के ने छिनने की कोशिश की। उसके बाद सभी लोग टीम के साथ गाली गलौज करने लगे। मौके की एसआई सुभाष वीडियो बनाने लगे तो लोगों ने उनका फोन छिनने की कोशिश की। इसके साथ ही हाथापाई करने लगे। एसआई सुरेंद्र ने कहा कि आप लोगों ने हमारी कार रोककर और दूसरी गाड़ी को भगाकर अपराधियों की सहायता की है। सरकारी ड्यूटी में बाधा डाला है। यह बात सुनकर सभी लोग पीछे हटे। इसके बाद टीम मौके से निकली। बाद में मामले की शिकायत पुलिस में दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 01:43 IST
Panchkula News: तस्करों की कार का पीछा कर रही सीएम फ्लाइंग की टीम को रोका, कार की चाबी और मोबाइल छीनने की कोशिश #PanchkulaCrimeTeamPolice #SubahSamachar